साउथ अफ्रीका के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई इंग्लैंड

England pumped like cards in front of South Africa
साउथ अफ्रीका के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई इंग्लैंड
साउथ अफ्रीका के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई इंग्लैंड

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड में ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 340 रन से मात दे दी है। चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 से मैच की बराबरी की। अफ्रीका ने इंग्लैंड को 474 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन इंग्लैंड सिर्फ 133 रनों पर ही सिमट गई।

टेस्ट क्रिकेट में अफ्रीका ये इंग्लैंड को उसी के घर में दूसरी बार मात दी है। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी के समाने कोई भी अंग्रेज टिक नहीं पाए। केशव महाराज और वेर्नोन फिलेंडर ने 3-3 विकेट लिए और डुएन ओलिवियर और क्रिस मॉरिस ने 2-2 विकेट लिए।

इंग्लैंड की खराब शुरुवात की, कीटन जोनिंग्स सिर्फ 4 रन पर आउट हो गए। उसके बाद इंग्लैंड की टीम ताश के पत्ते की तरह बिखरती चली गई। गैरी बैलेंस (4), जो रूट (8), कुक (42), जॉनी बेयरस्टो (16) अफ्रीकी अटैक के सामनें नहीं टिक सके। एलिस्टर कुक (42) सबसे ज्यादा रन बनाए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 355 रन बनाए थे। उसके बाद में इंग्लैंड 51.5 ओवर में 205 रन ऑल आउट हो गई । अगला टेस्ट मैच 27जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।

Created On :   18 July 2017 4:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story