इंग्लैंड को अभी भी बहुत कुछ साबित करना है : साउथगेट

थ्री लायन्स के नाम मशहूर इंग्लैंड की टीम शनिवार को वेम्बली स्टेडियम में बुल्गारिया के खिलाफ यूरो 2020 क्वालीफायर्स मुकाबले खेलेगी। इके बाद, मंगलवार को उसका मुकाबला सेंट मैरीज स्टेडियम में कोसोवो से होगा।
बीबीसी ने साउथगेट के हवाले से बताया, हमें क्वालीफिकेशन में दमदार प्रदर्शन करना होगा। हम वर्ल्ड रैंकिंग के हिसाब से भी बहुत कुछ साबित करना है। हम किसी भी टीम का मुकाबला कर सकते हैं, लेकिन कोई भी टीम हमें मात भी दे सकती है।
साउथगेट ने कहा, हमें टीम की मानसिकता में सुधार करने का प्रयास करना होगा, टीम के खिलाड़ी ऐसा करने के लिए तैयार हैं। हम ट्रेनिंग में हर कड़ी मेहनत करना चाहते हैं और मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।
इंग्लैंड ने पिछले साल हुए फीफा विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। उसे सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। यूरो क्वालीफायर्स में इंग्लैंड की टीम ग्रुप-ए में शामिल है।
--आईएएनएस
Created On :   7 Sept 2019 6:30 PM IST