इंग्लैंड को अभी भी बहुत कुछ साबित करना है : साउथगेट

England still has a lot to prove: Southgate
इंग्लैंड को अभी भी बहुत कुछ साबित करना है : साउथगेट
इंग्लैंड को अभी भी बहुत कुछ साबित करना है : साउथगेट
लंदन, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। इंग्लैंड फुटबाल टीम के मुख्य कोच गैरेथ साउथगेट का मानना है कि उनकी टीम को अभी भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत कुछ साबित करना है।

थ्री लायन्स के नाम मशहूर इंग्लैंड की टीम शनिवार को वेम्बली स्टेडियम में बुल्गारिया के खिलाफ यूरो 2020 क्वालीफायर्स मुकाबले खेलेगी। इके बाद, मंगलवार को उसका मुकाबला सेंट मैरीज स्टेडियम में कोसोवो से होगा।

बीबीसी ने साउथगेट के हवाले से बताया, हमें क्वालीफिकेशन में दमदार प्रदर्शन करना होगा। हम वर्ल्ड रैंकिंग के हिसाब से भी बहुत कुछ साबित करना है। हम किसी भी टीम का मुकाबला कर सकते हैं, लेकिन कोई भी टीम हमें मात भी दे सकती है।

साउथगेट ने कहा, हमें टीम की मानसिकता में सुधार करने का प्रयास करना होगा, टीम के खिलाड़ी ऐसा करने के लिए तैयार हैं। हम ट्रेनिंग में हर कड़ी मेहनत करना चाहते हैं और मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।

इंग्लैंड ने पिछले साल हुए फीफा विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। उसे सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। यूरो क्वालीफायर्स में इंग्लैंड की टीम ग्रुप-ए में शामिल है।

--आईएएनएस

Created On :   7 Sept 2019 6:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story