विंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान

England team announced for the first Test match to be played against the Windies
विंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान
विंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान
हाईलाइट
  • विंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान

लंदन, 4 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह टेस्ट मैच 8 जुलाई से एजेस बाउल में शुरू हो रहा है।

मैच में नौ रिजर्व खिलाड़ी मैदान पर मौजूद रहेंगे।

इस मैच में बेन स्टोक्स टीम की कप्तानी करेंगे क्योंकि टीम के नियमित कप्तान जोए रूट इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। स्टोक्स इसी के साथ इंग्लैंड के 81वें टेस्ट कप्तान होंगे।

टीम में विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो और हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली को जगह नहीं मिली है। इस मैच में दोनों टीमें ब्लैक लाइव्स मैटर के लोगो के साथ उतरेंगी।

इंग्लैंड टीम : बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, रोरी बर्न्‍स, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक क्रॉले, जोए डनले, ओली पोप, डोम सिब्ले, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

रिजर्व : जैम्स ब्रेस, सैम कुरैन, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, साकिब महमदू, क्रेग ओवरटन, ओली रोबीनसन, ओली स्टोन।

Created On :   4 July 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story