बुरी खबर : बुमराह-वॉशिंगटन चोटिल, क्रुणाल-चाहर टीम में शामिल

England Vs India: Injured Bumrah, Sundar ruled out of T20I series against England
बुरी खबर : बुमराह-वॉशिंगटन चोटिल, क्रुणाल-चाहर टीम में शामिल
बुरी खबर : बुमराह-वॉशिंगटन चोटिल, क्रुणाल-चाहर टीम में शामिल
हाईलाइट
  • टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए हैं
  • दोनों खिलाड़ियों को चोट के चलते टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
  • टीम मैनेजमेंट ने ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और तेज गेंदबाज दीपक चहर को टीम में शामिल करने का फैसला लिया है ।

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार से शुरु होने वाली टी-20 सीरीज से ठीक पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए हैं और दोनों खिलाड़ियों को चोट के चलते टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। चोटिल बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम मैनेजमेंट ने ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और तेज गेंदबाज दीपक चहर को टीम में शामिल करने का फैसला लिया है जो टी-20 सीरीज में दोनों चोटिल खिलाड़ियों की जगह लेंगे। 

प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट 

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा वक्त में सीमित ओवरों में टीम इंडिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं और ऐसे में उनका चोटिल होना कहीं न कहीं टीम इंडिया और भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर है। टी-20 रैंकिंग में 10वें नंबर पर काबिज आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भी नहीं खेले थे और अब वो चोट पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं वॉशिंगटन सुंदर प्रैक्टिस सेशन के दौरान फुटबॉल खेलते वक्त अपने दाहिने टखने में चोट लगा बैठे जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा है। 

क्रुणाल और दीपक चाहर को मौका 

जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर के टी-20 सीरीज से बाहर होने के बाद ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है। दीपक चहर और क्रुणाल पंड्या दोनों टी-20 में पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। दीपक चाहर फिलहाल इंडिया-ए की तरफ से खेल रहे थे और उन्होंने सबसे ज्यादा 7 विकेट भी झटके हैं। इससे पहले चाहर ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया था। चाहर आईपीएल में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स टीम का हिस्सा था और उन्होंने आईपीएल के दौरान 12 मैचों में 7.28 की इकॉनमी से 10 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं क्रुणाल पंड्या ने आईपीएल में मुंबई की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में बल्ले से 488 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 12 विकेट झटके थे। 

Created On :   2 July 2018 8:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story