पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड महिला टीम ने भारत को 41 रन से हराया

England womens beat India by 41 runs in the first T-20 match at Guwahati
पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड महिला टीम ने भारत को 41 रन से हराया
पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड महिला टीम ने भारत को 41 रन से हराया

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। भारतीय महिला टीम को सोमवार को बारसापरा स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड ने 41 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट पर 160 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 119 रन ही बना पाईं और मैच हार गई। इंग्लैंड की इस जीत में टैमी ब्यूमोंट और कप्तान हीथर नाइट ने अहम भूमिका निभाई। टैमी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम के लिए टैमी ब्यूमोंट ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 57 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 62 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान हीथर नाइट ने 40 और डेनियल व्याट ने 35 रन का योगदान दिया। इसके अलावा उनकी अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाईं। भारत के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट पूनम यादव ने लिए। शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट झटके। 

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने मात्र 41 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। भारत के लिए शिखा पांडे 23 दीप्ति शर्मा 22 रन बनाकर नाबाद रहीं। अरुंधति रेड्डी ने 18 और वेदा कृष्णामूर्ति ने 15 रन का योगदान दिया। इनके अलावा भारत की अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। वहीं इंग्लैंड के लिए कैथरीन ब्रुंट और लिनसे स्मिथ ने 2-2 विकेट झटके। आन्या श्रब्सुले और केट क्रोस ने 1-1 विकेट लिए। भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच 7 मार्च को गुवाहाटी में ही होगा।


 

Created On :   4 March 2019 10:06 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story