साउथ अफ्रीका के लिए खेलेंगें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन अब साउथ ने खुलासा किया है कि वो अफ्रीका के लिए खेलें सकतें हैं। पीटरसन ने खुद इस बात का कुलासा किया है। पीटरसन का इंग्लैंड एंड वेल्स (ईसीबी) से कई बार विवाद हुआ है। 2013-14 एशेज सीरीज में इंग्लैंड की हार के बाद पीटरसन को राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया था।
पीटरसन ने आगे कहा, 'इंग्लैंड में अगले साल खेलना मुश्किल होगा क्योंकि अफ्रीका में मेरा परिवार है और इस समय में यहां रहने में मुझे अच्छा लग रहा है। मैं अगले साल इंग्लैंड में नहीं रहूंगा। मुझे नहीं लगता कि 39 की उम्र होने पर मैं इंग्लैंड की गर्मी में खेल सकूंगा।' एक क्रिकेट वेबसाइट के हवाले से पीटरसन ने कहा कि वो दक्षिण अफ्रीका के लिए अगले दो सालों में बहुत क्रिकेट खेलेंगे और वो तब तक खेलते रहेंगे जब वह इसका आनंद लेंगे।
Created On :   20 July 2017 4:35 PM IST