- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Englands historic whitewash over Australia
दैनिक भास्कर हिंदी: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बने इतने रिकॉर्ड, कंगारू टीम का क्लीन स्वीप
हाईलाइट
- ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं बार किसी वनडे सीरीज में व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा है।
- ये पहली बार है जब इंग्लैंड ने कंगारुओं को 5-0 के अंतर से हराया है।
- बल्लेबाज जॉस बटलर ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 6ठा शतक जड़ा।
- मैच में नाबाद 110 रन बनाने वाले जॉस बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले है 5वें और आखिरी वनडे मैच में भी इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक तरीके से हरा दिया। इस पूरी सीरीज में इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर अपना दबदबा बनाये रखा और कंगारुओं को शर्मनाक शिकस्त देते हुए इतिहास रच दिया। आइए नज़र डालते हैं इस मैच के बाद बने कुछ दिलचस्प रिकार्ड्स पर।
1. वनडे इतिहास की सबसे शक्तिशाली टीम मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं बार किसी वनडे सीरीज में व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा है। अगर बात करें कंगारुओं को 5-0 से हराने की तो ऐसा किसी टीम ने सिर्फ़ दूसरी बार किया है।
2. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बीच हुई अब तक कि तमाम सीरीज की बात करें तो ये तीसरी बार है जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है, लेकिन बात करें 5 मैचों की सीरीज की तो ये पहली बार है जब इंग्लैंड ने कंगारुओं को 5-0 के अंतर से हराया है। वनडे इतिहास में किसी भी टीम का सिर्फ़ दूसरी बार इंग्लिश टीम ने 5-0 सूपड़ा साफ किया है।
3. इंग्लिश टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज जॉस बटलर ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 6ठा शतक जड़ा। ये पहली बार है जब उन्होंने अपने वनडे करियर में 100 या उससे ज़्यादा गेंदें खेली।
4. एक कैलेंडर वर्ष में इंग्लैंड ने किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का अपना खुद का रिकॉर्ड सुधारा। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इस साल अब तक 10 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से 9 वनडे में उसे जीत मिली है। इससे पहले 1987 में एक कैलेंडर वर्ष में इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर 8 मैचों में जीत दर्ज की थी।
5. इस मैच में नाबाद 110 रन बनाने वाले जॉस बटलर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस पूरी सीरीज़ में 5 मैचों में 1 शतक और दो अर्धशतकों के साथ 137.50 की औसत से 275 रन बनाने पर बटलर को मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार भी मिला।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl