इंग्लैंड की मार्श ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

Englands Marsh announces retirement from international cricket
इंग्लैंड की मार्श ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
इंग्लैंड की मार्श ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की

लंदन, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। इंग्लैंड की ऑफ स्पिनर लौरा मार्श ने तीन विश्व कप जिताने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

33 साल की मार्श ने 2006 में बतौर तेज गेंदबाज अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में वह स्पिनर बन गईं।

करीब 13 साल तक इंग्लैंड के लिए खेलने वाली मार्श ने 103 वनडे, 67 टी-20 और नौ टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 217 अंतर्राष्ट्रीय विकेट हासिल की हैं।

वह इंग्लैंड की सबसे सफल स्पिनर रह चुकी हैं और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली इंग्लैंड की तीसरी गेंदबाज हैं।

मार्श 2009 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं। इंग्लैंड ने इस खिताब को अपने नाम किया था।

वह उन पांच खिलाड़ियों में शामिल थीं, जिन्होंने फिर से लॉर्ड्स में 2017 में इंग्लैंड को विश्व कप जिताने में अपना अहम योगदान दिया था।

Created On :   17 Dec 2019 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story