प्रो कबड्डी लीग : 2 से बढकर 8 करोड़ हुई इनाम की राशि

Enhanced prize in pro kabaddi, players will be able to get money
प्रो कबड्डी लीग : 2 से बढकर 8 करोड़ हुई इनाम की राशि
प्रो कबड्डी लीग : 2 से बढकर 8 करोड़ हुई इनाम की राशि

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। हैदराबाद में 28 जुलाई से शुरु हो रहे प्रो कबड्डी लीग ने अपने आने वाले सीजन में अपने इनाम की राशि में बढ़ा दी है। इस बार इनामी राशि 2 करोड़ से बढकर 8 करोड़ कर दी गई है।

2016 के चौथे सीजन में आयोजन में इनामी राशि 2 करोड़ थी । इस बार प्रो कबड्डी का ये पांचवा सीजन है। टूर्नामेंट में 12 टीमों में 138 मैच खेलें जाएंगे। पांचवें सीजन में जीतने वाली टीम को 3 करोड़ और उप विजेता टीम को एक करोड़ 80 लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक करोड़ 20 लाख रुपए की इनामी राशि मिलेगी।

टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मिलने वाली राशि में भी इस बार बढ़ोतरी की गई इसमें 15 लाख रुपए दिए जाएंगे।प्रो कबड्डी के उद्घाटन का पहला मुकाबला तेलुगु टाइटंस लीग में डेब्यू कर रही तमिल थलाइवाज से होगा। 

Created On :   16 July 2017 9:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story