T10 लीग : इस खिलाड़ी ने सिर्फ 14 बॉलों में जड़ी 'फिफ्टी', लगाए 5 चौके और 6 सिक्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुबई के शारजाह में खेले जा रहे T10 लीग के फाइनल मुकाबले में केरल किंग्स ने इंग्लैंड के ईयोन मोर्गन की तूफानी पारी की बदौलत पंजाबी लीजेंड्स को 8 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट का पहला खिताब जीत लिया। इस मैच में इंग्लैंड और केरल किंग्स के कैप्टन ईयोन मोर्गन ने सिर्फ 14 बॉलों में ही फिफ्टी जड़कर, T10 में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस मैच में पंजाबी लीजेंड्स ने 121 रनों का टारगेट रखा था, जिसे केरल किंग्स ने सिर्फ 8 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
लगाए 5 चौके और 6 सिक्स
रविवार रात खेले गए T10 लीग के फाइनल मुकाबले में केरल किंग्स के कैप्टन ईयोन मोर्गन ने सिर्फ 14 बॉलों में ही 50 रन बना डाले। इसी के साथ T10 में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी मोर्गन ने अपने नाम कर लिया। मोर्गन ने अपनी इनिंग में 21 बॉलों में 63 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 सिक्स भी लगाए। मोर्गन के अलावा केरल की टीम से आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने भी शानदार पारी खेली। स्टर्लिंग ने भी सिर्फ 23 बॉलों में ही 5 चौके और 3 सिक्स की मदद से 52* रन बनाकर केरल किंग्स को जीत दिलाई।
कैसा था मैच का रोमांच
केरल किंग्स और पंजाबी लीजेंड्स के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में रनों की बारिश देखने को मिली। पंजाबी लीजेंड्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। पंजाबी लीजेंड्स की तरफ से न्यूजीलैंड के ल्यूक रॉन्ची ने 34 बॉलों में 70 रनों की धुंआधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 सिक्स और 5 चौके लगाए। इसके साथ ही शोएब मलिक ने भी 14 बॉलों में 26 रन बनाकर केरल किंग्स के सामने बड़ा टारगेट रखा। इसके बाद टारगेट चेज करने उतरी केरल किंग्स की टीम ने पहली ही बॉल पर विकेट गंवा दिया। इसके बाद से पंजाबी लीजेंड्स की जीत तय मानी जाने लगी। फिर इंग्लैंड और केरल किंग्स के कैप्टन ईयोन मोर्गन ने आते ही पंजाबी लीजेंड्स के बॉलर्स को धोना शुरू कर दिया। रही सही कसर पॉल स्टर्लिंग ने पूरी कर दी और सिर्फ 8 ओवरों में 121 रन बना डाले। इसी के साथ केरल किंग्स ने T10 का खिताब 8 विकेट से जीत लिया।
Created On :   19 Dec 2017 10:54 AM IST