एसेक्स ने पहली बार जीता टी-20 ब्लास्ट खिताब

Essex won T20 Blast title for the first time
एसेक्स ने पहली बार जीता टी-20 ब्लास्ट खिताब
एसेक्स ने पहली बार जीता टी-20 ब्लास्ट खिताब

बर्मिघम, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। एसेक्स ने शनिवार को एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में वोरसेस्टशायर को चार विकेट से हराकर पहली बार टी-20 ब्लास्ट खिताब अपने नाम किया।

एसेक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वोरसेस्टरशायर को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 145 रनों पर सीमित किया और फिर 20 ओवर में ही छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया।

एसेक्स की ओर से टॉम वेस्टले ने 36, डेनियर लॉरेंस ने 23 और रवि बोपारा ने नाबाद 36 रन बनाए। वेस्टले ने 31 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए जबकि बोपारा ने 22 गेंदों की तेज पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए।

वोरसेस्टरशायर की ओर से मोइन अली और वेन पार्नेल ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले, वोरसेस्टरशायर ने रिकी वेसेल्स के 31, कप्तान मोइन अली के 32, पार्नेल के 19 और डेरिल मिचेल के 19 रनों की बदौलत 145 रनों का स्कोर खड़ा किया।

वेसेल्स ने 34 गेंदों का सामना कर दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि अली ने 26 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए।

एसेक्स की ओर से कप्तान साइमन हार्मर ने 16 रन देकर तीन सफलता हासिल की। इसके अलावा लॉरेंस और बोपारा ने दो-दो विकेट लिए।

Created On :   22 Sept 2019 5:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story