एवर्टन ने मैनेजर मार्कों सिल्वा को बर्खास्त किया
By - Bhaskar Hindi |6 Dec 2019 6:30 AM IST
एवर्टन ने मैनेजर मार्कों सिल्वा को बर्खास्त किया
लंदन, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब एवर्टन ने अपने मैनेजर मार्कों सिल्वा को बर्खास्त कर दिया है। उनके स्थान पर डंकन फर्गुसन को फिलहाल टीम का चार्ज दिया गया है।
एवर्टन को अपने पिछले ईपीएल मैच में लिवरपूल के हाथों शर्मनाक हार मिली थी। इसी को देखते हुए क्लब प्रशासन ने सिल्वा को कार्य मुक्त किया है।
अब क्लब ने सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए नए मैनेजर की तलाश शुरू कर दी है और मैन्चेस्टर यूनाइटेड के पूर्व कोच डेविड मोएस का नाम सम्भावित कोचों में सबसे आगे है।
अगर मोएस मैनेजर बनते हैं तो टीम काहिल उनके सहायक हो सकते हैं। मोएस पहले भी एवर्टन के मैनेजर रह चुके हैं और हाल ही में क्लब प्रेजिडेंट बिल केनराइट ने खराब ट्रैक रिकार्ड के बावजूद मोएस की जमकर तारीफ की थी।
Created On :   6 Dec 2019 12:00 PM IST
Tags
Next Story