भारत में हर स्कूल में होना चाहिए प्लेग्राउंड : बहादुर सिंह

- भारत में हर स्कूल में होना चाहिए प्लेग्राउंड : बहादुर सिंह
नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय एथलेटिक्स टीम के मुख्य कोच रहे बहादुर सिंह ने खेल मंत्री किरण रिजिजू और प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि हर स्कूल में बच्चों के खेलने के लिए मैदान हो।
बहादुर सिंह (74) ने कहा है कि भारत अगर यह सुनिश्चित कर ले कि बच्चों को खेलने के अवसर दिए जाएंगे तो उसमें खेलों की महाशक्ति बनने का ताकत है।
बहादुर सिंह ने टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने उनके लिए वर्चुअल फेयरवेल आयोजित किया था जिसमें उन्होंने यह बातें कहीं।
उन्होंने कहा, अगर हर जगह प्लेग्राउंड होंगे तो कई पीटी ऊषा और हिमा दास निकलेंगी।
इस वर्चुअल फेयरवेल कॉन्फ्रेंस में खेल मंत्री किरण रिजिजू, पीटी ऊषा, अंजू बॉबी जॉर्ज भी मौजूद थीं।
बहादुर ने कहा, लेकिन दुर्भाग्य से, हमारे स्कूल में खेलने के लिए जगह नहीं हैं। भारत में काफी प्रतिभा है, इस बात में कोई शक नहीं हैं। एथलेटिक्स में भारत विश्व शक्ति बन सकता है, लेकिन इसके लिए हमें बच्चों के खेलने के लिए स्कूल में जगह बनानी पड़ेगी।
उन्होंने कहा, चीन के स्कूलों में तीन घंटे लगातार फिजिकल एक्टीविटी होती है। वो स्कूल में खाना भी देते हैं। यह जरूरी है कि देश और बाकी के लोग अपने बच्चों को अहमियत दे रहे हैं। लेकिन सर, हम अपने बच्चों को यह अहमियत नहीं दे पा रहे हैं। हमारे देश में लाखों स्कूलों में प्लेग्राउंड नहीं है।
सिंह ने कहा कि देश में इंडोर सुविधाओं की भी जरूरत है।
उन्होंने कहा, हम काफी सारा पैसा अपने खिलाड़ियों को बाहर भेजने पर खत्म करते हैं जब हमारे देश का मौसम ट्रेनिंग के लिए सही नहीं रहता। भारत को इंडोर सुविधाओं की जरूरत है।
Created On :   12 July 2020 6:00 PM IST