एफ-1 : 70वीं वर्षगांठ पर हो रही ग्रां प्री में हेमिल्टन को पोल पोजीशन

F-1: Hamilton holds pole position at the 70th anniversary Grand Prix
एफ-1 : 70वीं वर्षगांठ पर हो रही ग्रां प्री में हेमिल्टन को पोल पोजीशन
एफ-1 : 70वीं वर्षगांठ पर हो रही ग्रां प्री में हेमिल्टन को पोल पोजीशन

डिजिटल डेस्क, सिल्वरस्टोन। लुइस हेमिल्टन ने ग्रां प्री की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर हो रही रेस में पोल पोजीशन हासिल की है। हेमिल्टन ने सिल्वरस्टोन में तीसरी अभ्यास रेस में पहला स्थान हासिल किया। वहीं मर्सिडीज के उनकी टीम के साथ वालटेरी बोटास दूसरे स्थान पर रहे। हेमिल्टन ने 1 घंटे 26 मिनट 62 सेकेंड का समय निकाला। बोटास उनसे 0.163 सेकेंड पीछे रहे। मैक्लारेन के लेंडो नौरिस हेमिल्टन से 0.581 सेकेंड पीछे रहे। उन्हें तीसरा स्थान मिला।

रेसिंग प्वाइंट के निको हल्केनबर्ग और लैंस स्ट्रोल क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। नौरिस की टीम के साथी कार्लोस सेंज 10वें स्थान पर रहे। फरारी के चार्ल्स लेकर्लेक छठे और उनकी टीम के सेबास्टियन वीटल को 13वां स्थान मिला। दोनों ने नए इंजन, टर्बो एक एमजीयू का उपयोग किया। फरारी के मुताबिक, लेकर्लेक की कार में बदलाव सावधानी के लिए किया है और दोनों ड्राइवरों पर कोई पेनाल्टी नहीं लगाई गई है, क्योंकि दोनों अपने तय समय में रेस खत्म करने में सफल रहे थे।

 

Created On :   8 Aug 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story