- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- F-1: Hamilton wins Mexican Grand Prix, will have to wait for the title
दैनिक भास्कर हिंदी: एफ-1 : हेमिल्टन ने जीती मेक्सिकन ग्रां प्री, खिताब के लिए करना होगा इंतजार

हाईलाइट
- हेमिल्टन ने जीती मेक्सिकन ग्रांड प्रिक्स
- फेरारी टीम के सबास्टियन विटेल दूसरे स्थान पर रहे
- मर्सिडीज टीम के ही वेलाटोरी बोटास तीसरे स्थान पर रहे
डिजिटल डेस्क,बीजिंग। मर्सिडीज के चालक लेविस हेमिल्टन ने एफ-1 मेक्सिकन ग्रांड प्रिक्स का खिताब अपने नाम कर लिया, लेकिन इस साल विश्व खिताब अपने नाम करने के लिए हेमिल्टन को एक और रेस के लिए इंतजार करना होगा। अगले सप्ताह हेमिल्टन जब युनाइटेड स्टेट्स ग्रांड प्रिक्स में उतरेंगे तो अपना छठा विश्व खिताब जीतने के लिए उन्हें शुरूआती आठ स्थान में आना होगा। यह बीते छह सालों में हेमिल्टन का पांचवां विश्व खिताब होगा।
फेरारी टीम के सबास्टियन विटेल दूसरे स्थान पर रहे जबकि मर्सिडीज टीम के ही वेलाटोरी बोटास तीसरे स्थान पर रहे। फेरारी टीम के चालर्स लेकरेक को चौथा स्थान मिला। हेमिल्टन ने अपने करियर का 85वां खिताब जीता। इस जीत के साथ हेमिल्टन के कुल अंक 363 अंक हो गए हैं जबकि बोटास के खाते में 289 अंक हैं। लेकरेक के खाते में 236 अंक हैं।
जहां तक कंस्ट्रक्टर टेबल की बात है तो मर्स टीम पहले ही चैम्पियन करार दी जा चुकी है। इस टीम के खाते में अब 652 अंक हैं। फेरारी की टीम 466 अंकों के साथ दूसरे और रेड बुल 341 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएसएल-6 : अपने घर में आज मौजूदा चैम्पियन से हिसाब चुकाना चाहेगा एफसी गोवा
दैनिक भास्कर हिंदी: बैडमिंटन : फ्रेंच ओपन के फाइनल में हारे सात्विक और चिराग
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएसएल-6 : मुंबई सिटी एफसी ने मेजबान चेन्नइयन को बराबरी पर रोका
दैनिक भास्कर हिंदी: चीनी महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ऑलंपिक में प्रवेश किया
दैनिक भास्कर हिंदी: खेल जगत की कई हस्तियों ने प्रशंसकों को दी 'दिवाली' की शुभकामनाएं