एफ-1 ने 2020 कैलेंडर का परिवर्तित कार्यक्रम जारी किया

F-1 released the changed schedule of the 2020 calendar
एफ-1 ने 2020 कैलेंडर का परिवर्तित कार्यक्रम जारी किया
एफ-1 ने 2020 कैलेंडर का परिवर्तित कार्यक्रम जारी किया

डिजिटल डेस्क, लंदन। फॉर्मूला-1 ने मंगलवार को बताया कि वह 2020 सीजन की शुरुआत अगले महीने आस्ट्रिया से करेगी। उसने साथ ही कोविड-19 के कारण बनाए गए नए कैलेंडर की शुरुआती आठ रेस के बारे में भी जानकारी दी है। सीजन की शुरुआत आस्ट्रियन ग्रां प्री से होगी जो पांच जुलाई को रेड बुल रिंग में आयोजित की जाएगी। इसके एक सप्ताह बाद इसी ट्रैक पर 12 जुलाई को एक और रेस की जाएगी।

इसके एक सप्ताह बाद हंगरी ग्रां प्री का आयोजन किया जाएगा और फिर ब्रेक होगा। इसके बाद सिल्वरस्टोन में दो और नौ अगस्त को दो रेसें होंगी। 16 अगस्त के बार्सिलोना में स्पेनिश ग्रां प्री खेली जाएगी। 30 अगस्त को बेल्जियम ग्रां प्री, एक सप्ताह बाद छह सितंबर को इटेलियन ग्रां प्री का आयोजन किया जाएगा।

इन सभी रेसों को फॉर्मूला-2 और फॉर्मूला-3 का समर्थन मिलेगा। फॉर्मूला-1 के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चेज कैरी ने कहा, हम अपनी शुरुआती आठ रेसों का कार्यक्रम जारी कर खुश हैं और आने वाले सप्ताहों में पूरा कैलेंडर जारी करने की कोशिश करेंगे।

 

Created On :   2 Jun 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story