ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन के पिता का देहांत

Father of Olympic champion Carolina Marin dies
ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन के पिता का देहांत
ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन के पिता का देहांत
हाईलाइट
  • ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन के पिता का देहांत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रियो ओलंपिक की चैंपियन स्पेन की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन के पिता गोंजालो मारिन पेरेज का निधन हो गया है। स्पेनिश बैडमिंटन महासंघ (एफईएसबीए) के अनुसार, मारिन के पिता का रविवार तड़के देहांत हो गया।

एफईएसबीए ने अपने वेबसाइट पर स्पेनिश में लिखा, स्पेनिश बैडमिंटन महासंघ कैरोलिना मारिन के पिता गोंजालो मारिन पेरेज के निधन पर शोक व्यक्त करता है। इस साल फरवरी में एक दुर्घटना का शिकार होने के बाद वे काफी समय से संघर्ष कर रहे थे और उससे वह उबर नहीं पाए और रविवार को उनका देहांत हो गया।

बयान में आगे कहा गया है, स्पेनिश बैडमिंटन इस मुश्किल क्षणों में कैरोलिना मारिन और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपना समर्थन करता है। 27 वर्षीय मारिन ने पिछले महीने ही अपनी ट्रेनिंग शुरू की थी। उन्हें टोक्यो ओलंपिक में अपने खिताब का बचाव करना है।

 

Created On :   27 July 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story