एफसी गोवा ने स्पेनिश डिफेंडर गोंजालेज के साथ किया करार
पणजी, 11 अगस्त (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने स्पेन के डिफेंडर इवान गोंजालेज के साथ स्थाई करार की औपचारिकता पूरी करने की मंगलवार को घोषणा की।
गोंजालेज ने कल्चरल लियोनेसा के साथ अनुबंध खत्म करके एफसी गोवा के साथ करार किया है। एफसी गोवा के साथ गोंजालेज ने दो साल का अनुबंध किया है।
गोंजालेज ने कहा, मैं वास्तव में यहां आकर खुश हूं। यह बहुत अच्छा मौका है। परियोजना वास्तव में आकर्षक थी और कुछ वर्षों के अंतराल में, क्लब भारत में एक बड़ा नाम बन गया है। यह मेरे लिए अपने करियर के साथ आगे बढ़ने का एक शानदार मौका है।
उन्होंने कहा, मेरे पास सिर्फ एक डिफेंडर होने की तुलना में अधिक पेशकश है। मैं बेशक, डिफेंड करता हूं, लेकिन मुझे गेंद से खेलना और बैक से मैच बनाना पसंद है। मुझे लगता है कि मैं यहां कुछ अच्छा हूं।
गोंजालेज इससे पहले स्पेनिश क्लब रिल मेड्रिड से भी जुड़े चुके हैं।
- -आईएएनएस
ईजेडए/जेएनएस
Created On :   11 Aug 2020 10:00 PM IST