फेडरर की सर्विस सैमप्रास और अगासी की सर्विस का मिश्रण : रॉडिक

Federers service mix of Sampras and Agassis service: Roddick
फेडरर की सर्विस सैमप्रास और अगासी की सर्विस का मिश्रण : रॉडिक
फेडरर की सर्विस सैमप्रास और अगासी की सर्विस का मिश्रण : रॉडिक

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। पूर्व वल्र्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी अमेरिका के एंडी रॉडिक ने 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्विट्रजलैंड के रोजर फेडरर की तारीफ की है, खासकर उनकी सर्व करने की तकनीक की। रॉडिक का मानना है कि फेडरर की सर्व करने की तकनीक उनके विरोधियों को परेशान करती है। रॉडिक को टेनिस में बेहतरीन सर्व करने वाले खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। उनका मानना है कि फेडरर की सर्व पूर्व खिलाड़ी पीट सैमप्रास और आंद्रे अगासी का मिश्रण है।

टेनिस वर्ल्ड यूएएसए ने रॉडिक के हवाले से कहा, आंद्रे अगासी एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने अपनी गेंद से टॉस और अपने सर्विस की गति बिगाड़ दी थी। पीट सैमप्रास भी अधिक शक्तिशाली सर्व करने वाले खिलाड़ी थे और उनका प्लेसमेंट बहुत अच्छा था। मुझे लगता है कि रोजर फेडरर की सविर्स पीट और आंद्रे की सर्विस का मिश्रण है।

उन्होंने कहा, रोजर में किसी भी समय किसी भी तरह की सर्व करने की अविश्वसनीय क्षमता देखने को मिलती है। वह एक बार में 97 मील प्रति घंटे की रफ्तार से सर्व कर सकते थे। उनके सर्व का कभी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था और यही चीज परेशान करने वाली बात थी। रॉडिक और फेडरर एटीपी पर 24 बार एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट पर उतर चुके हैं और फेडरर ने इसमें से 21 बार रॉडिक को मात दी है।

 

Created On :   20 April 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story