एफआईबीए ने बास्केटबॉल दोबारा शुरू करने को लेकर गाइडलाइंस जारी की

FIBA issues guidelines for basketball restart
एफआईबीए ने बास्केटबॉल दोबारा शुरू करने को लेकर गाइडलाइंस जारी की
एफआईबीए ने बास्केटबॉल दोबारा शुरू करने को लेकर गाइडलाइंस जारी की

डिजिटल डेस्क, मीज (स्विट्जरलैंड)। बास्केटबॉल की विश्व संस्था एफआईबीए ने कोविड-19 के बाद खेल शुरू करने को लेकर गाइडलांस जारी कर दी है। एफआईबीए ने बुधवार को एक बयान जारी किया है जो मुख्यत: उन राष्ट्रीय महासंघों के लिए है जो खेल को दोबारा शुरू करने को लेकर दिशा निर्देश या सलाह मांग रहे थे। पूरे विश्व में मार्च के मध्य से खेल रुका हुआ है। अब कई देश कोविड-19 के बाद खेल को दोबारा शुरू करने को लेकर प्रयासरत हैं।

एफआईबीए ने कहा, गाइडलाइंस और जोखिम मूल्यांकन नियम बास्केटबाल संबंधी किसी भी फैसले लेने से पहले प्रयोग में लिए जाएंगे और यह बास्केटबाल को दोबारा शुरू करने के लिए सर्वश्रेष्छ तरीके हैं।

 

Created On :   27 May 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story