एफआईभीबी वॉलीबॉल लीग 2021 का कार्यक्रम जारी

By - Bhaskar Hindi |1 Sept 2020 12:30 PM IST
एफआईभीबी वॉलीबॉल लीग 2021 का कार्यक्रम जारी
हाईलाइट
- एफआईभीबी वॉलीबॉल लीग 2021 का कार्यक्रम जारी
ल्यूसाने, 1 सितम्बर (आईएएनएस)। वॉलीबॉल की वैश्विक नियामक संस्था-एफआईभीबी ने वॉलीबॉल नेशंस लीाग (भीएनएल) 2021 का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अगले साल होने वाले भीएनएल महिला लीग शुरुआत 11 मई से होगी। इसी तरह पुरुष लीग की शुरुआत 14 मई से होगी। यह इस इवेंट का तीसरा संस्करण होगा।
इस लीग में हर वर्ग में 16 टीमें हिस्सा लेंगी और यह सात शहरों में खेली जाएगी। इनमें दक्षिण चीन का गुआंगडोंग प्रांत का जियांगमेन शहर भी शामिल है।
पांच हफ्ते तक चलने वाली इस लीग के दौरान टीमें चार पूल में विभाजित होंगी और इसके आधार पर आपस में भिड़ते हुए वे टॉप-6 की लड़ाई में शामिल होंगी।
चीन और इटली क्रमश: इस लीग के महिला एवं पुरुष चैम्पियन हैं।
जेएनएस
Created On :   1 Sept 2020 6:00 PM IST
Tags
Next Story