राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच याज्ञनिक की वापसी

Fielding coach Yagnik returns of Rajasthan Royals
राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच याज्ञनिक की वापसी
राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच याज्ञनिक की वापसी
हाईलाइट
  • राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच याज्ञनिक की वापसी

नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। यूएई में कोविड-19 बायो बबल के बीच राजस्थान रॉयल्स के लिए एक अच्छी खबर है। टीम के फील्डिंग कोच दिशांत याज्ञनिक दुबई पहुंच गए हैं और होटल के कमरे से ही खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

टीम के यूएई रवाना होने से एक सप्ताह पहले 37 साल के याज्ञनिक कोविड-19 पॉजिटिव आए थे और उन्हें ठीक न होने तक भारत में ही रहने को कहा गया था।

कोविड-19 टेस्ट निगेटिव निकलने के बाद याज्ञनिक इस समय दुबई में क्वारंटीन हैं। उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे। उन्होंने कहा कि वह शुरुआत में घबरा गए थे लेकिन बाद में वह समझ गए कि उन्हें जल्दी ठीक होने के लिए सुरक्षा उपायों का पालन करना होगा।

याज्ञनिक ने आईएएनएस से कहा, कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद मेरी पहली प्रतिक्रिया अजीब थी.. लेकिन समय के साथ मैं समझ गया कि इस बीमारी के साथ कुछ भी अलग जैसी बात नहीं है और मुझे सिर्फ प्रोटोकॉल्स का पालन करना है जो बीसीसीआई और राजस्थान रॉयल्स ने बनाए हैं।

उन्होंने कहा, मैं 14 दिन क्वारंटीन रहा। 13 और 14वें दिन मेरा दोबारा टेस्ट किया गया। दोनों टेस्ट निगेटिव आए। इसके बाद मैंने दुबई रवाना होने से पहले फिटनेस टेस्ट भी क्लीयर किया।

दुबई में भी वह इस समय क्वारंटीन हैं और मंगलवार उनके क्वारंटीन समय का चौथा दिन है।

उन्होंने कहा, मैं दोबारा टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। जाहिर सी बात है कि मैं टीम के साथ सफर नहीं कर पाया और शुरुआती सत्रों में हिस्सा नहीं ले पाया लेकिन ठीक है, अब मैं मैदान पर ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने को तैयार हूं।

उन्होंने कहा, मैं फील्डिंग ट्रेनिंग सेशन को लेकर सभी खिलाड़ियों, साथियों के संपर्क में हूं। पहले दिन से हम हमारे लक्ष्य के प्रति साफ थे और यह जीतना है। इसलिए जहां तक फील्डिंग की बात है तो मैंने काफी सारी फील्डिंग ड्रील्स तैयार की हैं जो मैच की तेजी और दबाव के सामन हैं।

एकेयू/जेएनएस

Created On :   1 Sept 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story