रियाल ने अल एन को हराकर चौथी बार जीता क्लब वर्ल्ड कप का खिताब

FIFA Club World Cup 2018: Real Madrid vs Al Ain, fourth time champion
रियाल ने अल एन को हराकर चौथी बार जीता क्लब वर्ल्ड कप का खिताब
रियाल ने अल एन को हराकर चौथी बार जीता क्लब वर्ल्ड कप का खिताब
हाईलाइट
  • मैड्रिड ने लगातार तीसरे साल क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर हैट्रिक लगाई
  • रियाल चार बार इस खिताब को जीतने वाला दुनिया का पहला क्लब बना
  • रियाल ने फाइनल में यूएई के क्लब अल एन को 4-1 से हराया

डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड ने बैलेन डी ऑर विजेता लुका मोड्रिक के शानदार प्रदर्शन के दमपर, अबूधाबी में खेले गए फुटबॉल के फाइनल में यूएई के क्लब अल एन को 4-1 से हराकर एक बार फिर क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। रियाल मैड्रिड ने रिकॉर्ड चौथी बार क्लब वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। मैड्रिड ने लगातार तीसरे साल क्लब वर्ल्ड कप का खिताब जीता और अपनी हैट्रिक भी पूरी की है। रियाल चार बार इस खिताब को जीतने वाला दुनिया का पहला क्लब बन गया है। 

मोड्रिक ने 14वें मिनट में गोल दागकर रियल मैड्रिड को 1-0 की बढ़त दिलाई, जिसके बाद मार्कोस लारेंटे ने 60वें मिनट में गोल दागकर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। मोड्रिक ने 79वें मिनट में शानदार कॉर्नर किक पर सर्जियो रामोस को गोल करने में मदद की, जिससे रियल मैड्रिड ने 3-0 की बढ़त बनाई।

मैच का चौथा गोल अल एन के शियोतानी ने 86वें मिनट में किया। वहीं, उनके साथी नादेर मुस्तफा ने इंजरी टाइम में 91वें मिनट में आत्मघाती गोल कर रियाल के पक्ष में स्कोर 4-1 कर दिया। सेमीफाइनल में हैट्रिक लगाने वाले फारवर्ड खिलाड़ी गैरेथ बेल को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

रियल ने चौथी बार (2014, 2016, 2017, 2018) क्लब विश्व कप पर कब्जा जमाया। इसके अलावा रियल तीन बार (1960, 1998, 2002) इंटर कॉन्टिनेंटल कप चैंपियन भी रह चुका है। रियल ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना को पीछे छोड़ा, जो तीन बार (2009, 2011, 2015) विजेता रहा है। गौरतलब है कि फीफा क्लब वर्ल्ड कप की शुरुआत 2000 में हुई थी। 

Created On :   23 Dec 2018 9:34 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story