फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन अगले साल फरवरी में
नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने मंगलवार को पुष्टि की कि फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च तक किया जाएगा।
फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन इस साल दो से 21 नवंबर के बीच भारत के पांच शहरों में होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण अप्रैल में इसे स्थगित कर दिया गया था।
एलओसी ने एक बयान में कहा, फीफा की घोषणा के बाद, एआईएफएफ और एलओसी को भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की नई तारीखों की पुष्टि करते हुए बहुत खुशी हो रही है। अब इसका आयोजन अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च से तक होगा।
समिति ने कहा, हम अब एक अद्भुत टूर्नामेंट की मेजबानी करने की उम्मीद कर रहे हैं जोकि भारत में महिलाओं के फुटबॉल को बढ़ावा देने का एक सही मंच बनेगा। सभी मेजबान शहरों ने अभी तक बहुत प्रयास और प्रतिबद्धता दिखाया है। हम खुश हैं कि नई तारीखें उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगा।
फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप देश के पांच शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में खेले जाने हैं।
- -आईएएनएस
Created On :   12 May 2020 5:00 PM IST