FIFA U17 World Cup : फ्रांस की न्यू कैलेडोनिया पर 7-1 से शानदार जीत

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। FIFA U17 World Cup में फ्रांस ने शानदार शुरुआत करते हुए न्यू कैलेडोनिया को 7-1 से बुरी तरह हराया है। न्यू कैलेडोनिया की टीम भारतीय टीम की तरह ही पहली बार फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में खेल रही है। मैच में सबसे बड़ी बात यह रही है कि इंटरनेशनल फुटबॉल की दुनिया में मजबूत माने जाने वाली फ्रांस की टीम ने 7 में से 6 गोल पहले हाफ में ही कर लिए थे।
फ्रांस ने कुछ यूं दागे गोल
मैच के 5वें मिनट में ही न्यू कैलेडोनिया के बर्नार्ड इवा के आत्मघाती गोल से फ्रांस को बढ़त मिला. 20वें मिनट में अमिने गौउरि ने यासिने अदलि के पास को गोल में बदल दिया. 30वें मिनट में क्लाउडियो गोमेज ने गोउरि की मदद से तीसरा गोल दाग दिया. इसके 3 मिनट बाद गोउरि ने अपना दूसरा गोल कर फ्रांस को 4-0 से बढ़त दिला दी. फ्रांस ने ताबड़तोड़ गोल करने का सिलसिला जारी रखते हुए 40वे मिनट में 5-0 से आगे हो गया. इस बार मैक्सेंस काक्वीरेट ने अदलि की मदद से गोल किया. पहले हाफ के 43वें मिनट में कियान वानेस्से ने फ्रांस के लिए एक और गोल कर दिया।
हाफटाइम के बाद न्यू कैलेडोनिया का पहला गोल
फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रही न्यू कैलेडोनिया की टीम ने हाफटाइम के बाद वर्ल्डकप का अपना पहला गोल किया। न्यू कैलेडोनिया की टीम हाफटाइम के बाद फ्रांस को रोकने में काफी हद तक कामयाब रही। इसी के साथ मैच के 90वें मिनट में सिद्रि वडेंगीज ने न्यू कैलेडोनिया के लिए वर्ल्ड कप का पहला गोल किया। हालांकि मैच खत्म होने से ठीक पहले फ्रांस के खिलाड़ी विल्सन इसिडोर के गोल से फ्रांस 7-1 की निर्णायक बढ़त बना ली।



Created On :   9 Oct 2017 12:04 AM IST