ऐसे हुई थी FIFA Under-17 World Cup की शुरुआत, घाना ने जीता था पहला मुकाबला

fifa under 17 world cup in Indai know interesting story
ऐसे हुई थी FIFA Under-17 World Cup की शुरुआत, घाना ने जीता था पहला मुकाबला
ऐसे हुई थी FIFA Under-17 World Cup की शुरुआत, घाना ने जीता था पहला मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार से इंडिया में FIFA Under-17 World Cup की शुरुआत हो रही है। ये पहली बार है जब इंडिया को किसी FIFA इवेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है। 6 अक्टूबर से शुरू हो रहा ये टूर्नामेंट 23 दिन तक चलेगा और इस दौरान 52 मैच इंडिया के 6 शहरों में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में इंडियन फुटबॉल टीम भी हिस्सा ले रही है और ये पहला मौका है जब इंडियन फुटबॉल टीम FIFA इवेंट में हिस्सा लेने जा रही है। इंडियन फुटबॉल टीम की कमान अमरजीत सिंह कियाम को सौंपी गई है, जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार को अमेरिका से होगा। इससे पहले 13 बार FIFA Under-17 World Cup का आयोजन है और ये 17वीं बार है जब इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए इस खास मौके पर आज हम आपको इस टूर्नामेंट से जुड़ी एक बहुत जरूरी बात बताने जा रहे हैं, जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। 

Lion City Cup से आया इसका idea

FIFA Under-17 World Cup का idea सिंगापुर के Lion City Cup से आया। बताया जाता है कि साल 1982 में उस समय के FIFA के सेक्रेटरी जनरल सैफ ब्लाटर सिंगापुर टूर पर गए थे। इस दौरान उन्हें फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर के Under-16 Lion Cup देखने का मौका मिला। इस टूर्नामेंट को देखने के बाद सैफ ब्लाटर ने सोचा कि क्यों न FIFA भी अपना World Cup कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए शुरू करे? इसके बाद 1985 में चीन में पहली बार FIFA Under-16 World Cup खेला गया। हालांकि Under-16 World Cup सिर्फ 3 बार ही खेला गया और इसके बाद 1991 में पहली बार Under-17 World Cup का आयोजन किया गया, जिसको इटली ने होस्ट किया था। 

पहली बार घाना ने जीता था Under-17 World Cup

असल में इस टूर्नामेंट की शुरुआत पहले 16 साल तक के खिलाड़ियों के लिए की गई थी लेकिन बाद में इसे 17 साल के खिलाड़ियों तक के लिए कर दिया गया। साल 1991 में पहली बार खेले गए Under-17 World Cup का फाइनल घाना और जापान के बीच खेला गया, जिसको घाना ने जीत लिया था। Under-16 World Cup सबसे पहले 1985 में चीन में खेला गया, इसके बाद 1987 और 1989 में भी इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसके बाद 1991 में पहली बार Under-17 World Cup इटली खेला गया। तब से लेकर अब तक 16 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है और 17वीं बार इसका आयोजन इंडिया में किया जा रहा है। 

Created On :   6 Oct 2017 11:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story