#FIFAU17WorldCup: कोलंबिया ने भारत को 2-1 से हराया, पेनालोसा ने दागे दो गोल

FIFA under 17 world cup India vs Colombia live score updates from Delhi
#FIFAU17WorldCup: कोलंबिया ने भारत को 2-1 से हराया, पेनालोसा ने दागे दो गोल
#FIFAU17WorldCup: कोलंबिया ने भारत को 2-1 से हराया, पेनालोसा ने दागे दो गोल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। FIFA Under-17 World Cup में भारतीय टीम ने अपना दूसरा मैच भी कोलंबिया के हाथों 1-2 से हारकर गंवा दिया है। अपने पहले मैच में भी भारतीय टीम को अमेरिका ने 3-0 से हराया था। इस हार का सामना कर चुका भारत दूसरे मुकाबले में कोलंबिया के सामने एक अलग ही अंदाज में नजर आया है। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए अपने दोनों मैच में भारत को हार का सामना ही करना पड़ा है। लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि फीफा जैसे बड़े आयोजन में पहली बार हिस्सा ले रही भारतीय टीम ने दोनों ही मैचों में बहुत शानदार खेल दिखाया है। भारतीय टीम ने अपनी पहली हार से सबक लेते हुए दूसरे मैच में मजबूत कोलंबिया को कड़ी टक्कर दी है। उसे ना सिर्फ 2 गोल पर रोका, बल्कि भारत ने अपना एक गोल भी दागा है।

पहले हाफ में मजबूत दिखी भारतीय टीम

शुरुआती 10 मिनट के खेल में गेंद पर ज्‍यादातर समय कोलंबियाई टीम का कब्‍जे में ही रही। शुरुआती मिनटों में गेंद बमुश्किल ही भारतीय टीम के पास रही। भारतीय खिलाड़ी उसके आक्रमण को विफल करने में पूरा जोर लगा रहे हैं। इसके बाद भारतीय टीम ने धीरे-धीरे विपक्षी टीम पर दबाव बनाया। 15वें मिनट में निनतोई और बोरिस ने भारत के लिए अच्‍छा मूव बनाया लेकिन अभिजीत गोल करने से चूक गए। बावजूद कोलंबिया के लिए ये हमले खतरा नहीं बन पाए। पहले हाफ के आखिरी क्षण में धीरज ने कोलंबिय के बेहतरीन आक्रमण को विफल कर दिया. पहले हाफ में दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रहीं।

दूसरे हाफ में कोलंबिया भारी

मैच के दूसरे हाफ में कोलंबियाई टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए भारतीय टीम पर दबाव बनाए रखा। फायदा पेनालोसा को मिला, जब बॉक्‍स के पास दाएं छोर पर उन्हें बॉल मिली और उन्‍होंने भारतीय गोलकीपर को बगैर मौका दिए बॉल को गोल तक पहुंचा दिया। इसी के साथ पेनालोस ने कोलंबिया के लिए पहला गोल करते हुए 1-0 की बढ़त दिला दी।

भारतीय टीम ने पिछले मुकाबले की तुलना में शानदार खेल दिखाया है। टीम ने अभिजीत और बोरिस की अगुवाई में कुछ अच्‍छे मौके बनाए। मगर भारत के लिए बराबरी का गोल खेल के 81वें मिनट में जैकसन ने बनाया लेकिन इस गोल का जश्‍न भारतीय टीम अभी ठीक से मना भी नहीं पाई थी कि 83वें मिनट में पेनालोसा ने मैच का अपना दूसरा गोल दागते हुए कोलंबियाई टीम को फिर 2-1 की बढ़त दिला दी। इसी के साथ अपने दूसरे मैच में कोलंबिया के हाथों भारतीय टीम की 1-2 से हार हो गई।

अमेरिका ने घाना को 1-0 से हराया

अमेरिका ने सोमवार को फीफा अंडर 17 वर्ल्‍डकप के ग्रुप चरण के दूसरे मैच में दो बार की चैम्पियन घाना को 1-0 से हराकर नॉकआउट दौर में स्‍थान बना लिया है। अमेरिका की ओर से एक मात्र गोल स्थानापन्न ​खिलाडी अयो अकिनोला ने किया है। इससे पहले अमेरिका ने पहले मुकाबले में मेजबान भारत को 3-0 से हराया था, जबकि घाना ने कोलंबिया को 1-0 से पराजित किया था।

कोच ने कहा- हमारा टारगेट "जीत"

सोमवार के मुकाबले से पहले भारतीय फुटबॉल टीम के कोच लुई नॉर्टन डि माटोस ने कहा था कि इस मुकाबले में हमारा टारगेट सिर्फ "जीत" है और हम कोलंबिया से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कोच ने कहा कि, "भारतीय टीम आखिरी मिनट तक लड़ेगी और हम कोलंबिया को हराने की पूरी कोशिश करेंगे। हम इस मैच को जीतने के लिए खेलेंगे। इसके अलावा हमारे पास अब और कोई रास्ता भी नहीं है।" कोच माटोस ने आगे कहा कि, "हम हर मैच जीत के लिए खेलते हैं और अगर हम कोलंबिया से जीत जाते हैं, तो हम इतिहास बना लेंगे। हमारा टारगेट अगले राउंड में पहुंचना है।" बहरहाल इन बातों से अब कोई मतलब रहा क्योंकि भारतीय टीम यह मैच 1-2 से गंवा चुकी है।

Created On :   9 Oct 2017 2:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story