Fifa under-17 world cup, तीसरे चरण के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू

Fifa under-17 worldcup online ticket booking start
Fifa under-17 world cup, तीसरे चरण के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू
Fifa under-17 world cup, तीसरे चरण के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Fifa under-17 world cup मैचों के टिकट बिक्री के पहले दो चरण में शानदार प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद स्थानीय आयोजन समिति ने शुक्रवार को fifa.comindia2017 पर टिकट बिक्री के तीसरे चरण की शुरूआत की है।

इस चरण के दौरान फैन्स को 25 प्रतिशत डिस्काउंट पर व्यक्तिगत टिकट खरीदने का मौका मिलेगा। कोलकाता, कोच्चि और गुवाहाटी में पहले दो चरण में सभी उपलब्ध टिकट बिक गए। मेजबान देश के मैचों के स्थल नई दिल्ली में फैन्स की दिलचस्पी सबसे ज्यादा रही। जिसमें 14 जुलाई तक टिकटों की बिक्री की संख्या 1,00,000 के आंकड़े को पार कर गई।

तीसरे चरण के लांच के मौके पर बात करते हुए फीफा के उप महासचिव ज्वोनिमीर बोबान ने कहा 'पहले दो चरण में नतीजे शानदार रहे। हमें भरोसा है कि आगामी चरणों में भी यह जारी रहेगा। इस साल का फीफा अंडर-17 विश्वकप टूर्नामेंट के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।'

Created On :   21 July 2017 7:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story