यू-20 विश्व कप स्थलों का निरीक्षण करेगी फीफा

FIFA will inspect U-20 World Cup sites
यू-20 विश्व कप स्थलों का निरीक्षण करेगी फीफा
यू-20 विश्व कप स्थलों का निरीक्षण करेगी फीफा
हाईलाइट
  • यू-20 विश्व कप स्थलों का निरीक्षण करेगी फीफा

जकार्ता, 4 जुलाई (आईएएनएस)। फीफा का प्रतिनिधिमंडल सितंबर में अंडर-20 विश्व कप-2021 के मैच स्थलों के निरीक्षण के लिए इंडोनेशिया का दौरा करेगा।

इंडोनेशिया फुटबाल संघ ने इस बात की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इंडोनेशिया ने आधिकारिक तौर पर 10 में से छह स्टेडियमों को फीफा अंडर-20 विश्व कप के लिए शार्टलिस्ट किया है।

इंडोनेशिया फुटबाल संघ के अध्यक्ष मोचामाद इरियवान ने कहा, निश्चित तौर, सितंबर में फीफा का प्रतिनिधिमंडल आएगा।

सरकार और संघ अब इस समय वैकल्पिक स्टेडियमों को सुधारने पर ध्यान दे रही है।

फीफा को कम से कम पांच वैकल्पिक स्टेडियमों की जरूरतो होगी जो मुख्य स्टेडियमों के आस-पास हों।

अध्ययक्ष ने कहा, कई स्पोर्ट्स स्टेडियम में अच्छी सुविधाएं हैं, खासकर जकार्ता में लेकिन जो अन्य स्थानों पर हैं उन्हें तुरंत तैयार करना होगा।

फीफा अंडर-20 विश्व कप का आयोजन 20 मई से 12 जून-2021 के बीच होना है।

Created On :   4 July 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story