फीफा वुमेंस अंडर-17 वर्ल्ड कप अगले साल 2 से 21 नवंबर के बीच

FIFA Womens Under-17 World Cup next year from 2 to 21 November
फीफा वुमेंस अंडर-17 वर्ल्ड कप अगले साल 2 से 21 नवंबर के बीच
फीफा वुमेंस अंडर-17 वर्ल्ड कप अगले साल 2 से 21 नवंबर के बीच

ज्यूरिख, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत में 2020 में होने वाला फीफा अंडर-17 वुमेंस वर्ल्ड कप दो से 21 नवंबर के बीच खेला जाएगा। फीफा ने इसकी पुष्टि की।

टूर्नामेंट के लिए मेजबान शहरों को फिलहाल नहीं चुना गया है। फीफा अभी भी पांच संभावित शहरों की जांच कर रहा है।

फीफा प्रतियोगिताओं के लिए आयोजन समिति (ओसी) की बैठक शुक्रवार को यहां आयोजित हुई जिसमें कई मुद्दों के साथ ही टूर्नामेंट की तारीखों पर भी चर्चा की गई।

फीफा ने कहा, ओसी ने पुष्टि की कि प्रतियोगिता 2 से 21 नवंबर 2020 तक होगी। मेजबान शहरों की पुष्टि उचित समय पर की जाएगी।

टूर्नामेंट के निदेशक रोमा खन्ना ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि कोलकाता, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, गोवा और नवी मुंबई वे पांच स्थल हैं, जिनका टूर्नामेंट के लिए फीफा टीम द्वारा निरीक्षण किया गया था। उन्होंने कहा कि कई अन्य शहरों को भी इसमें रुचि है।

खन्ना ने कहा कि इस साल के अंत में मूल्यांकन का दूसरा दौर शुरू होगा।

फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेंटिनो ने मार्च में घोषणा की थी कि भारत 2020 अंडर-17 वुमेन्स वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।

इससे पहले, भारत ने 2017 में पुरुषों के अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी।

Created On :   13 Sept 2019 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story