फीफा महिला विश्व कप 2023 के मेजबान देश का फैसला 25 जून को

FIFA Womens World Cup 2023 host country decided on 25 June
फीफा महिला विश्व कप 2023 के मेजबान देश का फैसला 25 जून को
फीफा महिला विश्व कप 2023 के मेजबान देश का फैसला 25 जून को

ज्यूरिख, 16 मई (आईएएनएस)। विश्व फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा ने कहा है कि वह अगले महीने 25 जून को होने वाली आनलाइन बैठक में फीफा महिला विश्व कप-2023 के मेजबान देश का फैसला करेगा।

फीफा परिषद की जून में एडिस अबाबा में बैठक होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दी गई थी।

फीफा महिला विश्व कप-2023 के मेजबान देश की रेस में ब्राजील, जापान और कोलंबिया शामिल है जबकि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने भी संयुक्त मेजबानी के लिए बोली लगाई है। फीफा महिला विश्व कप-2023 में पहली बार 32 टीमें भाग लेंगी।

1991 में इस टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद से चीन और अमेरिका ने दो-दो बार इसकी मेजबानी की है जबकि स्वीडन, जर्मनी, कनाडा और फ्रांस ने एक-एक बार इसकी मेजबानी की है।

Created On :   16 May 2020 12:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story