फीफा वर्ल्ड कप 2018 : मैक्सिको से भिड़ेगा जर्मनी, ब्राजील के सामने स्विटजरलैंड

डिजिटल डेस्क, मॉस्को। फीफा वर्ल्ड कप 2018 का रोमांच शुरु हो गया है और इसी रोमांच में रविवार को तीन मुकाबलों का तड़का लगेगा। रविवार को फीफा वर्ल्ड कप 2018 में तीन मुकाबले खेले जाएंगे। जिनमें 6 टीमें आपस में जीत की जंग लड़ेंगी। आज जर्मनी और ब्राजील भी अपने वर्ल्ड कप मिशन का आगाज करेंगी और दोनों ही टीमों के फैंस को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। आइए एक नजर डालते हैं आज होने वाले मुकाबलों पर-
शाम साढ़े 5 बजे से कोस्टा रिका v/s सर्बिया
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में रविवार को पहला मुकाबला ग्रुप ई की सर्बिया और कोस्टा रिका के बीच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 5 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के नाम एक भी विश्व कप नहीं है और वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है। 25वीं रैंकिंग वाली कोस्टा रिका टीम के कप्तान ब्रायन रूइज हैं जिनकी अगुवाई में टीम ने कोनकाकैफ विश्व कप क्वालीफायर के मैच में त्रिनिदाद एवं टोबैगो और अमेरिका को हराकर विश्वकप का टिकट हासिल किया था। टीम की डिफेंस बेहद मजबूत नजर आ रही है और वह अपने ग्रुप में ब्राजील जैसे अटैक को भी मुश्किल में डाल सकते हैं। वहीं अगर सर्बिया की बात की जाए तो वो 2014 में विश्व कप से बाहर रहने के बाद रूस में आ रही है। 2010 में दक्षिण अफ्रीका में यह टीम अपने ग्रुप में सबसे आखिरी में रही थी। टीम इस बार अपने पुराने प्रदर्शन को भूलाकर आगे बढ़ना चाहेगी। टीम का दारोमदार युवा कंधों पर है। सर्बिया की ताकत मिडफील्ड है जिसमें सेर्गेज मिनिलकोविक, लैजियो पर टीम का दारोमदार है। इन दोनों के अलावा टीम की जीत दिलाने का भार एलेक्जेंडर म्रिटोविक पर भी होगा।
रात साढ़े 8 बजे से जर्मनी v/s मैक्सिको
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में रविवार को दूसरा मुकाबला रात साढ़े 8 बजे से मौजूदा विजेता जर्मनी और मैक्सिको के बीच खेला जाएगा। मौजूदा विजेता जर्मनी ने साल 2014 में ब्राजील में खेले गए विश्व कप में अर्जेटीना को मात देकर खिताब अपने नाम किया था। चार बार की विजेता जर्मनी को इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मैच के दौरान जर्मनी के स्टार प्लेयर्स इल्के गुंडोगेन और मेसुट ओजिल पर सभी की निगाहें होंगी तो वहीं मेक्सिको की बात की जाए तो दक्षिण अमेरिका की इस टीम ने अपने अंतिम छह विश्व कप में हमेशा अंतिम-16 में प्रवेश किया है। जर्मनी को अगर मात देनी है तो मैक्सिको को अपने खेल में तेजी लानी पड़ेगी। मैक्सिको की जीत का दारोमदार टीम के स्टार खिलाड़ी जेवियर हर्नाडेज पर होगा।
रात साढ़े 11 बजे से ब्राजील v/s स्विटजरलैंड
रविवार का आखिरी मुकाबला रात साढ़े 11 बजे से ब्राजील और स्विटजरलैंड के बीच खेला जाएगा। पांच बार की विजेता ब्राजील और ब्राजील के बीच होने वाले इस मुकाबले में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस मुकाबले में सभी की नजरें दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी नेमार पर होंगी जो ब्राजील के कप्तान भी हैं। नेमार को फरवरी के महीने में पैर में फैक्चर हो गया था और उसके बाद वो सिर्फ 129 मिनट ही मैदान पर रहे हैं ऐसे में ब्राजील के समर्थकों और नेमार के फैंस को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ब्राजील के सामने रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज स्विट्जरलैंड है, जिसने क्वॉलिफाइंग दौर में लगातार नौ मैच जीते हैं। हालांकि टीम के कई खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। विंगर शेरडान शकिरी और ग्रानित खाका के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखी गई है। हरिस सेफेरोविक को मैदान पर उतरने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन इसके बावजूद स्विटजरलैंड की टीम ब्राजील को अच्छी टक्कर देने का माद्दा रखती है।
Created On :   17 Jun 2018 11:53 AM IST