फीफा वर्ल्ड कप 2018 : अंतिम दौर में पहला राउंड, इंग्लैंड-बेल्जियम के मुकाबले पर होंगी नजरें

FIFA World cup 2018: today will be four matches, eyes on England-Belgium Match
फीफा वर्ल्ड कप 2018 : अंतिम दौर में पहला राउंड, इंग्लैंड-बेल्जियम के मुकाबले पर होंगी नजरें
फीफा वर्ल्ड कप 2018 : अंतिम दौर में पहला राउंड, इंग्लैंड-बेल्जियम के मुकाबले पर होंगी नजरें
हाईलाइट
  • गुरुवार को फीफा वर्ल्ड कप में 4 मुकाबले खेले जाएंगे।
  • आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड की टक्कर बेल्जियम से होगी।
  • तीसरा मुकाबला पनामा और ट्यूनीशिया के बीच होगा
  • दूसरे मुकाबले में सेनेगल और कोलंबिया की टीमें आमने सामने होंगी।
  • पहला मुकाबला जापान और पोलेंड के बीच खेला जाएगा

डिजिटल डेस्क, मॉस्को। फीफा वर्ल्ड कप 2018 का खुमार दुनियाभर के फैंस के सिर चढ़ चुका है और फैंस पूरी तरह से फीफा के रंग में नजर आ रहे हैं। गुरुवार को फीफा वर्ल्ड कप में 4 मुकाबले खेले जाएंगे। गुरुवार को पहला मुकाबला जापान और पोलेंड के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरे मुकाबले में सेनेगल और कोलंबिया की टीमें आमने सामने होंगी। तीसरा मुकाबला पनामा और ट्यूनीशिया के बीच होगा, चौथे और आखिरी मुकाबले इंग्लैंड की टक्कर बेल्जियम से होगी। 

 

Image result for Japan v/s Poland

 

म 7.30 बजे से जापान v/s पोलैंड

 

गुरुवार को पहला मुकाबला जापान और पोलैंड के बीच खेला जाएगा। ग्रुप-एच में टॉप पर रही जापान के लिए ये मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि अगर जापान इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लेता है तो वो ग्रुप में टॉप पर रहते हुए अगले राउंड में प्रवेश कर जाएगा। जापान ने अब तक खेले अपने दो मुकाबले में एक में जीत हासिल की है तो दूसरा ड्रॉ खेला था। वहीं दूसरी ओर पोलैंड पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। उसे अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। 

 

Image result for Senegal v/s Colombia

 

शाम साढ़े 7 बजे से ही सेनेगल v/s कोलंबिया

 

गुरुवार को दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से ही सेनेगल और कोलंबिया के बीच खेला जाएगा। ग्रुप-एच का ये मुकाबला सेनेगल और कोलंबिया दोनों के लिए ही काफी अहम है। सेनेगल और कोलंबिया की टीमें ग्रुप में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं और गुरुवार को जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो उनकी कोशिश हर हाल में जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश करने पर होंगी। कोलंबिया ने अभी तक टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले हैं जिनमें से एक में उसे जीत मिली है तो वहीं एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं सेनेगल की टीम ग्रुप में 4 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। सेनेगल ने अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें एक में उसे जीत मिली है तो वहीं उसका दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था। 

 

Image result for Panama v/s Tunisia

 

रात 11.30 बजे से पनामा v/s ट्यूनीशिया

 

फीफा वर्ल्ड कप 2018 में गुरुवार को तीसरा मुकाबला रात साढ़े 11.30 बजे से पनामा और ट्यूनीशिया के बीच खेला जाएगा। ग्रुप-जी का ये मुकाबला एक औपचारिकता मात्र है और इसकी जीत और हार से टूर्नामेंट पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। पनामा और ट्यूनीशिया की टीमें अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं ऐसे में दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। 

 

 

Image result for england vs belgium

 

रात साढ़े 11 बजे से ही इंग्लैंड v/s बेल्जियम

 

गुरुवार का आखिरी मुकाबला रात साढ़े 11 बजे से इंग्लैंड और बेल्जियम के बीच होगा। इंग्लैंड और बेल्जियम अपने ग्रुप से पहले ही अगले दौर में पहुंच चुके हैं। गुरुवार को जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। इंग्लैंड और बेल्जियम ने अभी तक टूर्नामेंट में खेले अपने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 

Created On :   28 Jun 2018 10:24 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story