फीफा वर्ल्ड कप 2018 : बुधवार को 4 मुकाबले, क्या टूटेगा जर्मनी का 80 साल का रिकॉर्ड ?

- चौथे मुकाबले में स्विटजरलैंड और कोस्टा रिका में मुकाबला होगा।
- दूसरे मुकाबले में मेक्सिको और स्वीडन की टीमें आमने सामने होंगी।
- बुधवार को फीफा में चार मुकाबले होने हैं।
- आठ टीमें मैदान पर जीत की जंग लड़ेंगीं।
- तीसरा मुकाबले सर्बिया का सामना ब्राजील से होगा।
- पहला मुकाबला दक्षिण कोरिया और जर्मनी के बीच खेला जाएगा।
डिजिटल डेस्क, मॉस्को। फीफा वर्ल्ड कप 2018 का रोमांच दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है और पूरी दुनिया इसके रंग में रंगी नजर आ रही है। बुधवार को फीफा में चार मुकाबले होने हैं। जिनमें आठ टीमें मैदान पर जीत की जंग लड़ेंगीं। मंगलवार को पहला मुकाबला दक्षिण कोरिया और जर्मनी के बीच खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले में मेक्सिको और स्वीडन की टीमें आमने सामने होंगी। तीसरा मुकाबले सर्बिया का सामना ब्राजील से होगा तो वहीं चौथे मुकाबले में स्विटजरलैंड और कोस्टा रिका में मुकाबला होगा।
शाम 7.30 बजे से दक्षिण कोरिया v/s जर्मनी
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में बुधवार को पहला मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से दक्षिण कोरिया और जर्मनी के बीच खेला जाएगा। ग्रुप एफ का ये मुकाबला जर्मनी के लिए बहुत अहम है, क्योंकि इस मुकाबले में जीत ही उसे अगले राउंड में प्रवेश दिला सकती है इसके अलावा उसे ग्रुप के दूसरे मैच के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। जर्मनी की टीम वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है वो चार बार विश्वकप का खिताब जीत चुका है, तो वहीं चार बार उपविजेता रही है, और पांच बार सेमीफाइनल में पहुंची है लेकिन इस बार जर्मनी का अंतिम-16 में पहुंचना अभी तक पक्का नहीं है। अगर जर्मनी की टीम इस साल लीग राउंड से ही बाहर हो जाती है तो वर्ल्ड कप के इतिहास में ये 80 साल बाद होगा जब जर्मनी दूसरे दौर तक नहीं पहुंच पाएगी। वहीं दक्षिण कोरिया की टीम ने एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की है और वह पहले ही विश्व कप से बाहर हो चुकी है। इस मुकाबले में उसका लक्ष्य जीत के साथ सम्मानपूर्वक अपने विश्व कप अभियान का समापन करना होगा।
शाम साढ़े 7 बजे से ही मेक्सिको v/s स्वीडन
बुधवार को दूसरा मुकाबला मेक्सिको और स्वीडन के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मैच शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। ग्रुप-एफ का ये मुकाबाल दोनों ही देशों के लिए बेहद अहम है क्योंकि इस मुकाबले में जीत तय करेगी कि कौन सा देश अगले राउंड में पहुंचेगा। एक तरफ जहां स्वीडन को अगले दौर में जगह बनाने के लिए इस मैच को 2-0 के अंतर से जीतना होगा तो वहीं मैक्सिको को जीत ही अगले राउंड में पहुंचा पाएगी, हालांकि इसके लिए उसे ग्रुप मैच के दूसरे परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।
रात 11.30 बजे से सर्बिया v/s ब्राजील
बुधवार को तीसरा मुकाबला रात साढ़े 11 बजे से सर्बिया और ब्राजील के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला सर्बिया के लिए काफी अहम है, क्योंकि ग्रुप ई के इस मुकाबले में ब्राजील का फुटबॉल विश्व कप 2018 के अगले दौर में प्रवेश लगभग तय हो गया है। ब्राजील ने अभी तक 2 मैच खेले हैं जिसमें से एक में जीत मिली है तो दूसरा ड्रॉ रहा है। वहीं दूसरी ओर सर्बिया की टीम ने भी दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में उसे हार तो एक में जीत मिली है। अब तक खेले गए अपने दो मुकाबलों में सर्बिया के कुल तीन प्वाइंट हैं और वो अपने ग्रुप में तीसरे पायदान पर है।
रात साढ़े 11 बजे से ही स्विटजरलैंड v/s कोस्टा रिका
बुधवार का आखिरी मुकाबला रात साढ़े 11 बजे से ही स्विटजरलैंड और कोस्टा रिका के बीच होगा। ये मुकाबला स्विट्जरलैंड के लिए काफी अहम है क्योंकि अगर उसे अंतिम-16 में अपनी जगह बनानी है तो उसे हर हाल में इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं दूसरी ओर कोस्टा रिका अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हारने के कारण पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
Created On :   27 Jun 2018 11:25 AM IST