अब 48 रुपए में मिलेगी 'फीफा' विश्वकप की टिकट

FIFA world cup ticket now in 48 rupees
अब 48 रुपए में मिलेगी 'फीफा' विश्वकप की टिकट
अब 48 रुपए में मिलेगी 'फीफा' विश्वकप की टिकट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता- कोच्चि और गुवाहाटी के लोगों की बेहतरीन प्रतिक्रिया को देखते हुए फीफा ने बुधवार को अंडर-17 विश्वकप टिकटों के पहले चरण की बिक्री को दोबारा शुरू किया, जो एक आयोजन स्थल के सभी मैचों के पैकेज के रूप में ली जाएगी। मैच की टिकट आपको 48 रुपए प्रति मैच के हिसाब से मिलेगी।  

6 से 28 अक्तूबर तक होने वाले टूर्नामेंट में साल्टलेक स्टेडियम में फाइनल सहित 10 मैचों का आयोजन किया जाएगा। फुटबाल के दीवाने इस शहर में बहुत हैं और पहले चरण में टिकटें 12 घंटे से भी कम में बिक गई थीं। इसे ध्यान में रखते हुए आयोजन समिति ने इन तीन शहरों के प्रशंसकों को एक बार फिर आयोजन स्थल के सभी मैचों का पैकेज टिकट खरीदने का मौका दिया है, जो तीन दिन के लिए होगा। टूर्नामेंट का ड्रॉ मुंबई में सात जुलाई को होगा और इसी दिन दूसरे चरण के टिकटों की बिक्री शुरू होगी, जो अधिक कीमत की होगी। सात से 21 जुलाई तक सिर्फ वीजा कार्ड धारक ही टिकट खरीद पाएंगे।

Created On :   5 July 2017 4:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story