ICCWWC का फाइनल लड़कियों के लिए चुनौतीपूर्ण : मिताली राज

final is Challenging for the girls- Mithali Raj
ICCWWC का फाइनल लड़कियों के लिए चुनौतीपूर्ण : मिताली राज
ICCWWC का फाइनल लड़कियों के लिए चुनौतीपूर्ण : मिताली राज

डिजिटल डेस्क,लंदन। ICCWomensWorldCup-2017 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया को मात दे कर फाइनल में पहुंच गया है। अब फाइनल में भारत की भिडंत इंग्लैंड से होगी। टीम की कप्तान मिताली राज ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि बतौर टीम हम फाइनल का हिस्सा होने से काफी रोमांचित हैं। हम जानते थे कि यह टूर्नामेंट आसान नहीं होगा। लेकिन जिस तरह से लड़कियों ने हर स्थिति में टीम की जरूरत के हिसाब से प्रदर्शन किया है, चाहे बल्लेबाज हों या गेंदबाज। उससे लगता है कि फाइनल उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा।

उन्होंने कहा, ये निश्चित रूप से ही इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा। लेकिन ये निर्भर करता है कि उस दिन हम कैसा प्रदर्शन करते हैं। हमें सचमुच अपनी योजना और रणनीति के मुताबिक खेलना होगा, क्योंकि इंग्लैंड ने भी पहले मैच में हमसे हारने के बाद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कप्तान ने कहा, उन्होंने फाइनल तक काफी अच्छा खेल दिखाया, इसलिए मेजबान टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना चुनौती होता है, लेकिन हम इसके लिए तैयार है।

Created On :   21 July 2017 2:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story