कोहली को लेकर बोले फिंच, उम्मीदें ज्यादा थीं लेकिन वो प्रदर्शन करते गए

Finch said about Kohli, expectations were high but he kept on performing
कोहली को लेकर बोले फिंच, उम्मीदें ज्यादा थीं लेकिन वो प्रदर्शन करते गए
कोहली को लेकर बोले फिंच, उम्मीदें ज्यादा थीं लेकिन वो प्रदर्शन करते गए
हाईलाइट
  • कोहली को लेकर बोले फिंच
  • उम्मीदें ज्यादा थीं लेकिन वो प्रदर्शन करते गए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है और कहा है कि वह तीनों प्रारूपों में टीम का कप्तान होने के बाद जो दबाव आता है उससे काफी अच्छे से संभालते हैं।

फिंच ने सोनी टेन पिट शॉ शो पर कहा, भारत के लिए खेलने का दबाव अलग है लेकिन भारत की कप्तानी करने का दबाव उससे भी ज्यादा है और जिस तरह से कोहली ने यह किया है, वो भी लगातार लंबे समय तक, वो शानदार है। उन्होंने कहा, महेंद्र सिंह धोनी से कप्तानी लेना, बहुत बड़ी बात है। उम्मीदें ज्यादा थीं लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन करते चले गए। यह कोहली के बारे में सबसे प्रभावी चीज है।

फिंच ने धोनी और कोहली के बीच में मैदानी दोस्ती को लेकर भी बात की। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, आप देखते हैं कि धोनी अभी भी मैदान पर उनको सलाह देते रहते हैं, विराट की मदद करते रहते हैं। इसी तरह की छोटी चीजें, लेकिन यह बताती हैं कि दोनों एक दूसरे के साथ और दोनों के पदों से कितने सहज हैं।

 

Created On :   1 July 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story