कोपा लिबरटाडोरेस के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे फ्लामेंगो के आल्वेस

- कोपा लिबरटाडोरेस के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे फ्लामेंगो के आल्वेस
रियो डी जनेरियो, 15 सितम्बर (आईएएनएस)। मौजूदा चैंपियन फ्लामेंगो के चोटिल गोलकीपर डिएगो आल्वेस कोपा लिबरटाडोरेस में इंडिपेंडिएंटे डेल वेल और बार्सिलोना डी गुयाक्लि के खिलाफ होने वाले शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लामेंगो ने ट्विटर पर कहा कि 35 साल के आल्वेस अपनी टीम के साथ मैचों के लिए रवाना नहीं हो पाए क्योंकि वह अभी तक चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।
उनकी गैर मौजूदगी में सेसर डुट्रा को टीम में मौका मिल सकता है, जिन्होंने रविवार को सेरी-ए चैंपियनशिप में सीएरा के खिलाफ मिली 0-2 की हार में अल्वेस की जगह ली थी।
कोपा लिबरटाडोरेस में फ्लामेंगो को गुरुवार को इंडिपेंडिएंटे डेल वेल के खिलाफ और फिर इसके पांच दिन बाद बार्सिलोना डी गुयाक्लि के खिलाफ अपने शुरुआती मैच खेलने हैं।
ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक 10 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले आल्वेस वालेंसिया में छह साल तक रहने के बाद 2017 में फ्लामेंगो क्लब से जुड़े थे।
- -आईएएनएस
ईजेडए/जेएनएस
Created On :   15 Sept 2020 6:00 PM IST