- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Football Delhi launches second edition of Golden League
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबाल दिल्ली ने लांच किया गोल्डन लीग का दूसरा संस्करण

नई दिल्ली, 30 सितंबर (आईएएनएस)। फुटबाल दिल्ली ने गोल्डन लीग का दूसरा संस्करण शुरू करने की घोषणा सोमवार को यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में फुटबाल प्रेमियों के सामने की।
ओएनजीसी और पॉवर फिनांस कॉर्पोरेशन द्वारा प्रायोजित इस लीग के दूसरे संस्करण के लांच के अवसर पर 500 फुटबाल प्रेमी मौजूद थे। फुटबाल दिल्ली ने पिछले साल इस लीग के पहले संस्करण का सफल आयोजन किया था।
लीग का उद्देश्य पांच से 11 साल तक के लड़के और लड़कियों को एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म मुहैया कराना है। इस साल में लीग के दौरान यूनीक डाटा सिस्टम-एफडी कनेक्ट का उपयोग किया जाएगा।
फुटबाल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन ने कहा, यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है और स्टेकहोल्डर्स, स्पांसर्स तथा परिजनों के बगैर इसे आयोजित कराना संभव नहीं था। हमें खुश है कि बड़ी संख्या में लोग इस लीग को समर्थन देने यहां आए हैं। मैं साथ ही सहयोग और समर्थन के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का भी धन्यवाद करना चाहूंगा, जिसने हमें इस टूर्नामेंट को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कराने की अनुमति दी।
लीग के पहले संस्करण में 176 टीमों के बीच कुल 751 मैच खेले गए थे। इस बार 200 से अधिक टीमों के इसमें भाग लेने की उम्मीद है। इस साल 15 आयोजन स्थलों पर कुल 1200 मैचों का आयोजन होगा।
13 अक्टूबर से शुरू होने वाली लीग में हर दिन 100 से 150 मैच खेले जाएंगे। अपने तरह की इस लीग में तीन अलग-अलग कटेगरी-यू-7, यू-9 और यू-11 में टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें लड़के और लड़िकयों की टीमें शामिल होंगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl