फुटबाल : रेसिंग ने जीता चैम्पियंस लीग खिताब

Football: Racing won Champions League title
फुटबाल : रेसिंग ने जीता चैम्पियंस लीग खिताब
फुटबाल : रेसिंग ने जीता चैम्पियंस लीग खिताब

मार डेल प्लाटा (अर्जेटीना), 15 दिसम्बर (आईएएनएस)। रेसिंग क्लब ने शनिवार को यहां टाइग्रे को 2-0 से हराकर अर्जेटीना के पहले चैम्पियंस लीग ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।

रेसिंग ने मध्यांतर से ठीक पहले अपना पहला गोल किया। वॉल्टर मोंटोया ने मटायस रोजास को एक शानदान पास दिया, जिस पर गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

मोंटोया और रोजास ने एक काउंटर अटैक पर बिल्कुल उसी अंदाज में गोल करते हुए रेसिंग को 2-0 से आगे कर दिया।

यह अर्जेटीना के टॉप डोमेस्टिक लीग्स का अंतिम मैच था। अब देश के प्रीमियर फुटबाल डिविजन-सुपरलीगा अर्जेटीना के नए सत्र की शुरुआत 19 जनवरी से होगी।

Created On :   15 Dec 2019 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story