सब्जी बेचने वाली मां का बेटा 'फीफा अंडर-17' में दिखाएगा जलवा, दिल छू लेगी ये खबर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मणिपुर का एक लाल इन दिनों भारतीय फुटबॉल टीम में जलवा दिखा रहा है। उसकी मां सब्जी बेचकर बच्चों का पेट पालती रही। इसी उम्मीद से एक दिन बच्चे बड़े होकर अपने पैरों पर खड़े होंगे। लेकिन उस मां ने शायद यही नहीं सोचा होगा कि बेटा एक दिन उसे दुनिया की सबसे बड़ी खुशी देगा, प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का नाम रौशन करेगा। उसका बेटा फीफा अंडर-17 विश्व कप में बतौर कैप्टन खेल मैदान पर जौहर दिखाएगा। हालही में जब टीवी पत्रकार ने इस युवा खिलाड़ी की मां अशंबी देवी से बात की, तो वो कैमरे के सामने रो पड़ी, उसने कहा कि बेटे को खेलते कहां देखूं, घर में टीवी नहीं है। बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस बेटे का नाम अमरजीत सिंह है।
मैदान में पसीना बहाता बेटा, धूप में सब्जी बेचती मां
एक तरफ जहां अमरजीत मैदान में पसीना बहा रहे होते हैं, तो दूसरी तरफ उनकी मां भरी दोपहरी में सब्जियां बेचने निकल जाती है। भारतीय टीम के कप्तान कियाम अमरजीत सिंह के पिता कियाम चंद्रमणि सिंह बढ़ई सहित खेती का काम करते हैं। अमरजीत की मां अशंबी देवी इंफाल बाजार में सुबह घर-घर जाकर सब्जी बेचती हैं। घर लौटकर कपड़े बुनती हैं। इस प्रकार उनके घर की रोजी-रोटी चलती है। पिता कहते हैं कि अमरजीत बचपन से खेलकूद में अव्वल आते थे। हालांकि उनके खेलने के लिए आर्थिक मदद जुटा पाना मुश्किल था। लेकिन उनके पड़ोसी थौनाओजम देवान्द ने एसएकेकेएसए ग्राउंड में अन्य बच्चों के साथ अमरजीत को भी फुटबॉल के गुर सिखाए। खास बात है कि टीम में अमरजीत के गुरु थौनाओजम देवान्द के छोटे बेटे थौनाओजम जैक्शन का भी सिलेक्शन हुआ, जो चयनित 8 खिलाड़ियों में एक हैं।
फीफा अंडर-17 विश्व कप का इंतजार खत्म
फीफा अंडर-17 विश्व कप का इंतजार खत्म होने को है। दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में इसकी शुरुआत हो रही है। भारत में पहली बार ये फीफा का कोई टूर्नामेंट होगा। जिसमें कुल 24 टीमें खेलेंगी। छह अक्टूबर को शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में 52 मैच होंगे। इसका फाइनल 28 अक्टूबर को कोलकाता में होगा। अंडर-17 वर्ल्ड कप की 2013 में मेजबानी मिलने के साथ ही भारत ने इसकी तैयारी जोरशोर से शुरू की। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के पदाधिकारियों ने देशभर में घूम-घूमकर अंडर-14 टीम से सैकड़ों खिलाड़ी चुने। इनमें से 21 खिलाड़ियों की टीम इंडिया शुक्रवार से मुकाबले को तैयार है।
ज्यादातर छोटे शहरों और कस्बों से खिलाड़ी
टीम के खिलाड़ी ज्यादातर छोटे शहरों और कस्बों से हैं। हर खिलाड़ी की अपनी कहानी और संघर्ष हैं। कोई गरीबी को हराकर आया, तो कोई पिता का सपना पूरा करने। कोई कपड़े की गेंद से तो कोई टेनिस बॉल को फुटबॉल बनाकर खेलते हुए बड़ा हुआ। कप्तान अमरजीत तो फल को ही फुटबॉल बनाकर खेलते थे। इस टीम में महाराष्ट्र से दो खिलाड़ियों का चयन हुआ, जिनके नाम नमित संदीप देशपांडे और अनिकेत अनिल जाधव है।
- भारत की 21 सदस्यीय टीम
मणिपुर: अमरजीत सिंह कियाम,
धीरज सिंह,
बोरिस सिंह थांगजाम,
सुरेश सिंह वांगजाम,
खुमनथेम निनथोईङानबा मैतै,
जैकसन सिंह,
मोहम्मद शाहजहां,
नोंगदंबा नाओरेम
पंजाब : प्रभुशकन सिंह गिल,
सनी धालीवाल,
अनवर अली
प. बंगाल: जितेंद्र सिंह,
अभिजीत सरकार,
रहीम अली
कर्नाटक: संजीव स्टालिन,
हेंड्री एंटोनी
महाराष्ट्र: नमित संदीप देशपांडे,
अनिकेत अनिल जाधव
सिक्किम: कोमल थटाल
मिजोरम: लालेंगमाविया
केरल: राहुल केनोली प्रवीण
फीफा अंडर-17 विश्व कप के तीनों मैच दिल्ली में होंगे। जिसमें 6 अक्टूबर को अमेरिका, 9 अक्टूबर को कोलंबिया और 12 अक्टूबर को घाना से टीम इंडिया की टक्कर होगी।
- भारतीय खिलाड़ियों की पोजिशन
गोलकीपर– धीरज सिंह, प्रभसुखन गिल, सन्नी धालीवाल।
डिफेंडर- बोरिस सिंह, जितेंद्र सिंह, अनवर अली, संजीव स्टालिन, हेंड्री एंटोनी, नामित देशपांडे।
मिडफील्डर- सुरेश सिंह, निनथोइगांबा मीतेई, अमरजीत सिंह कियाम, अभिजीत सरकार, कोमल थाटल, लालेंगमाविया, जैक्सन सिंह, नोंगडाम्बा नाओरेम, राहुल कनोली प्रवीन, मोहम्मद शाहजहां।
फारवर्ड- रहीम अली, अनिकेत जाधव।



Created On :   2 Oct 2017 6:51 PM IST