पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने पंड्या को बताया खुद से बेहतर खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क। इन दिनों देशभर के क्रिकेट प्रशंसकों में हार्दिक पंड्या के खेल को लेकर एक अलग सा उत्साह देखने को मिल रहा है। हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में अहम भूमिका निभाई है, जिसके बाद से वो भारत के सबसे चहेते खिलाड़ी बन चुके हैं। हार्दिक पंड्या ने दो मैचों में शानदार परियां खेल कर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। जिसके बाद से हार्दिक पंड्या की तुलना बेन स्टोक्स और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव से की जा रही थी। जिस पर कपिल देव ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए पंड्या को खुद से बेहतर ऑलराउंडर बताया है।
"उनका खेल उन्हें मुझसे भी आगे खड़ा करता है"
कपिल ने पंड्या के बारे में बात करते हुए कहा, "हार्दिक पंड्या मुझसे बेहतर खिलाड़ी हैं, पर उन्हें अभी कड़ी मेहनत करने की और बहुत कुछ हासिल करने की जरूरत है। हमें उनके खेल को संतुलित बनाए रखने के लिए उन पर मैदान से बाहर का दबाव नहीं डालना चाहिए।" कपिल देव ने पंड्या को प्रतिभाशाली एवं शानदार खिलाड़ी बताते हुए कहा कि, उनका खेल उन्हें मुझसे भी आगे ले जाकर खड़ा करता है।
द्रविड़ ने भी की थी तारीफ
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 की बढ़त बना ली है। जिसमें से शुरूआती तीन मैचों में पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। पंड्या ने खेले गए 2 मैचों में "मैन ऑफ़ द मैच" का खिताब हासिल किया है। हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी पंड्या के खेल की तारीफ की थी। द्रविड़ ने पंड्या के खेल को हर परिस्थिति के हिसाब से अनुकूल बताया था।
Created On :   27 Sept 2017 8:08 PM IST