पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद की निगाहें अब 'Chess world cup' पर

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद को इन दिनो संन्यास शब्द काफी सुनने को मिल रहा है। 2017 में प्रभावी प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद इस दिग्गज Chess खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने फिलहाल खेल छोड़ने पर विचार नहीं किया है। आनंद की निगाहें तो अब अगले Chess world cup पर टिकी हैं।
इस समय अमेरिका के सेंट लुई में टूर्नामेंट से पहले 47 साल के आनंद कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं। अमेरिका में होने वाले इस टूर्नामेंट में सभी की नजरें रूस के महान Chess खिलाड़ी गैरी कास्पारोव पर होंगी, जो सबको हैरान करते हुए वापसी कर रहे हैं।
आनंद यहां अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और हाल में उन्होंने 36 साल के रोजर फेडरर को आठवीं बार विंबलडन खिताब जीतते हुए देखा। स्विट्जरलैंड के दिग्गज फेडरर की हाल में 19वीं ग्रैंडस्लैम खिताबी जीत के संदर्भ में आनंद ने कहा 'मैं विंबलडन में फेडरर के मैच देख रहा था। अंत में यह (फाइनल) काफी आसान रहा। उन्होंने कहा 'नए कार्यक्रम ने फेडरर के लिए कितना अंतर पैदा किया। वह क्ले कोर्ट के पूरे सत्र (फ्रेंच ओपन) में नहीं खेला और विंबलडन में उसका प्रदर्शन बेहतरीन था।'
चेन्नई में जन्में पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन आनंद ने उतार चढ़ाव वाले सत्र के बाद कहा 'मैं सिर्फ कड़ी मेहनत करने की उम्मीद करता हूं। जिद्दी होना महत्वपूर्ण होता है, जिससे कि मुश्किल समय में आगे बढ़ते रहो। उन्होंने कहा 'मुझे अब भी विश्वास है कि मैं टूर्नामेंट जीत सकता हूं और अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं।'
Created On :   21 July 2017 7:53 PM IST