फॉर्मूला-1 : जर्मन ग्रां प्री के लिए हैमिल्टन को पोल पोजिशन

Formula 1: Hamilton pole position for the German Grand Prix
फॉर्मूला-1 : जर्मन ग्रां प्री के लिए हैमिल्टन को पोल पोजिशन
फॉर्मूला-1 : जर्मन ग्रां प्री के लिए हैमिल्टन को पोल पोजिशन
हाईलाइट
  • समाचार एजेंसी एफे के अनुसार
  • फरारी के चालक सिबेस्टियन वेटल और चार्ल्स लेरेक को कार में खराबी के कारण रेस से हटना पड़ा
  • मर्सिडीज के चालक लुइस हैमिल्टन ने यहां शनिवार को जर्मन ग्रां प्री के लिए हुई क्वालीफाइंग रेस में पोल पोजिशन हासिल किया है
हॉकेनहाइम (जर्मनी), 28 जुलाई (आईएएनएस)। मर्सिडीज के चालक लुइस हैमिल्टन ने यहां शनिवार को जर्मन ग्रां प्री के लिए हुई क्वालीफाइंग रेस में पोल पोजिशन हासिल किया है।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फरारी के चालक सिबेस्टियन वेटल और चार्ल्स लेरेक को कार में खराबी के कारण रेस से हटना पड़ा।

मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन ब्रिटेन के हैमिल्टन 1:11.767 का समय निकालते हुए पहले पायदान पर रहे। वह अपने करियर में 87वीं बार पोल पोजिशन हासिल करने में कामयाब हुए हैं।

रेड बुल के चालक मार्क वरस्टेपन (1:12.113) दूसरे और मर्सिडीज के ही वाल्टेरी बोटास (1:12.129) तीसरे पायदान पर रहे।

हैमिल्टन ने ट्वीट किया, मैं नहीं जानता कि आज हमने यह कैसे किया। मैं नहीं जानता कि फरारी के चालकों के साथ क्या हुआ।

वेटल पहले क्वालीफाइंग के पहले क्वार्टर में समय निकालने में कामयाब नहीं रहे और अब रेस की शुरुआत ग्रिड के पीछे से करेंगे।

वेटल ने कहा, मैं नहीं जानता कि क्या हुआ। टर्बो में कुछ टूट गया था। यह हमारे लिए दुखद है। कार अच्छी लग रही थी और एक बड़ा मौका गंवा दिया।

--आईएएनएस

Created On :   28 July 2019 1:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story