मैच से मिली फुरसत, तो स्काई डायविंग के लिए निकले धोनी, देखें PHOTOS

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के फॉर्मर कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों फ्री चल रहे हैं। कारण है, इंडिया-श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का होना और धोनी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। धोनी अपनी लाइफ में कभी फ्री नहीं बैठते, वो कुछ न कुछ करते ही रहते हैं। अब हाल ही में धोनी ने स्काई डायविंग की। इसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की। सोशल मीडिया में शेयर की गई इन फोटो में धोनी स्काई डायविंग करने के लिए जाते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, इंडिया टीम के फॉर्मर कैप्टन और मौजूदा विकेटकीपर एमएस धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो पोस्ट की है। इसमें से एक फोटो में धोनी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में स्काई डायविंग के लिए तैयार खड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
हाल ही में कश्मीर गए थे धोनी
हाल ही मैच से फ्री होने के बाद धोनी कश्मीर गए थे। कश्मीर दौरे पर पहुंचे धोनी इंडियन आर्मी के कई प्रोग्राम्स में शामिल हुए थे। साथ ही कश्मीर के यंग क्रिकेटर्स को भी उन्होंने कई टिप्स दिए थे। इसके अलावा यहां पहुंचे धोनी ने इंडिया-पाकिस्तान सीरीज पर भी अपनी राय रखते हुए कहा था कि "इंडिया-पाक के बीच क्रिकेट सीरीज सिर्फ खेल नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा है। हमें पाकिस्तान के साथ खेलना है या नहीं, इस बात का फैसला सरकार ही करेगी।" इसके साथ ही धोनी के इस दौरे के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के सपोर्ट में "बूम-बूम अफरीदी" के नारे भी लगे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
डॉग्स को ट्रेनिंग दे रहे थे धोनी
हाल ही में धोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो फॉर्म हाउस में अपने पेट डॉग्स जोया और लिली के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के पोस्ट होते ही ये तुरंत वायरल भी हो गया और इसे अब तक 19 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है। इस वीडियो में धोनी अपने पालतू डॉग्स को ट्रेनिंग देते दिखाई दे रहे थे। वीडियो को शेयर करते हुए धोनी ने कैप्शन में लिखा कि "जोया (डच शेफर्ड) ने कुछ ट्रेनिंग की और लिली (हस्की) ने भी शानदार काम किया।"
इससे पहले धोनी का एक डांस करते हुए भी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें धोनी "देसी बॉयज़" के गाने "झक मारके" पर डांस कर रहे थे। इस वीडियो को भी काफी पसंद किया गया था।
Created On :   2 Dec 2017 11:43 AM IST