फ्रेंच लीग : पीएसजी ने नीस को 4-1 से हराया

French League: PSG beat Nees 4-1
फ्रेंच लीग : पीएसजी ने नीस को 4-1 से हराया
फ्रेंच लीग : पीएसजी ने नीस को 4-1 से हराया

नीस, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। एंजल डी मारिया के दो गोलों की बदौलत मौजूदा चैम्पियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने शुक्रवार रात यहां खेले गए फ्रेंच लीग के 10वें दौर के मैच में नीस को 4-1 से करारी शिकस्त दी।

बीबीसी के अनुसार, इस बड़ी जीत के बाद पीएसजी की टीम 24 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज है जबकि नौवें पायदान पर काबिज नीस के केवल 13 अंक हैं।

मैच का पहला हाफ पूरी तरह से पीएसजी के नाम रहा। मेहमान टीम के लिए 15वें मिनट में डी मारिया ने मुकाबले का पहला गोल किया।

छह मिनट बाद ही डी मारिया को मौका मिला और उन्होंने अपनी टीम की बढ़त को दोगुना करने में कोई गलती नहीं की।

दूसरे हाफ में मेजबान टीम एक गोल करने में कामयाब रही। 67वें मिनट में इग्नातुइस गानागो ने गोल दागा। हालांकि, 74वें एवं 77वें मिनट में नीस के दो खिलाड़ियो को दो पीला कार्ड मिलने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा जिसने उसकी वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए।

मैच के 88वे मिनट में युवा खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे को मौका मिला और उन्होंने मुकाबले का स्कोर 3-1 कर दिया। इस सीजन पीएसजी में शामिल हुए स्ट्राइकर माउरो इकार्डी ने इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में मैच का आखिरी गोल किया।

Created On :   19 Oct 2019 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story