फ्रेंच ओपन : अजारेंका उलटफेर का शिकार होकर बाहर

French Open: Azarenka out of bounds
फ्रेंच ओपन : अजारेंका उलटफेर का शिकार होकर बाहर
फ्रेंच ओपन : अजारेंका उलटफेर का शिकार होकर बाहर
हाईलाइट
  • फ्रेंच ओपन : अजारेंका उलटफेर का शिकार होकर बाहर

डिजिटल डेस्क, पेरिस। अमेरिका ओपन की उपविजेता बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका यहां जारी फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 10वीं सीड अजारेंका को बुधवार को महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-161 और स्लोवाकिया की एना कैरोलिना श्मिएलोवा के हाथों सीधे सेटों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। एना ने अजारेंका को 6-2, 6-2 से मात दी।

अगले दौर में एना का सामना क्वालीफायर अर्जेटीना की नेडिया पोदोरोस्का से होगा, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में 23वीं सीड यूलिया पुतिनत्सेवा को 6-3, 1-6, 6-2 से हराया। एना 2014 में टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंची थी। इससे पहले, तीसरी सीड एलिना स्वितोलिना ने क्वालीफायर मेक्सिको की रेनता जाराजुआ को 6-3, 0-6, 6-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अगले दौर में स्वितोलिना का सामना वर्ल्ड-31 रूस की एकातेरिना एलेक्जेंद्रोवा से होगा।

 

 

Created On :   30 Sept 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story