फ्रेंच ओपन : पूर्व चैंपियन वावरिंका तीसरे दौर में पहुंचे

- फ्रेंच ओपन : पूर्व चैंपियन वावरिंका तीसरे दौर में पहुंचे
डिजिटल डेस्क, पेरिस। पूर्व चैंपियन स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका ने जर्मनी के डोमिनीक कोएफर को हराकर यहां जारी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अपने पहले दौर के मुकाबले में ब्रिटेन के एंडी मरे को मात देने वाले 16वीं सीड वावरिंका ने दूसरे दौर के मुकाबले में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए जीत अपने नाम कर ली। स्विस खिलाड़ी ने बुधवार को चार सेटों तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-61 कोएफर को 6-3 6-2 3-6 6-1 से मात दी।
अगले दौर में वावरिंका का सामना गैर वरीय फ्रांस के हुगो गस्टन और जापान के योशिहितो निशियोका के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। वावरिंका ने 2015 में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। एक अन्य मुकाबले में जॉन इस्नर को अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। कोरडा ने इस्नर को 6-4 6-4 2-6 6-4 से मात दी।
Created On :   30 Sept 2020 9:01 PM IST