फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज़ : सेमीफाइनल में पहुंचे सिंधु और प्रणॉय

French Open Super Series: PV Sindhu in semi final after beat Chen Yufei
फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज़ : सेमीफाइनल में पहुंचे सिंधु और प्रणॉय
फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज़ : सेमीफाइनल में पहुंचे सिंधु और प्रणॉय

डिजिटल डेस्क, पेरिस। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पीवी सिंधु ने वर्ल्ड सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में चीन की चेन यूफेई को सीधे गेमों में 21-14, 21-14 से मात दी। शुक्रवार को हुए इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु ने आसानी से जीत हासिल कर ली। रियो ओलम्पिक-2016 की रजत पदक विजेता सिंधु ने यूफेई को 41 मिनट में ही पटखनी दे दी थी। वहीं भारतीय बैडमिंटन स्टार प्रणॉय ने भी अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया के जिओन ह्योक जिन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रणॉय ने जिओन को 21-16, 21-16 से सीधे सेटों में मात दी है।

 

जानकारी के अनुसार फ्रेंच ओपन में सिंधु का सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून और इंडोनेशिया की अकाने यामागुची के बीच होने वाले अन्य क्वार्टर फाइनल मैच की विजेता से होगा। बता दें कि इंडोनेशिया की अकाने यामागुची ने ही भारत की सायना नेहवाल को दूसरे दौर में मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। सैकंड राउंड में साइना का मुकाबला अकने यामागुची से हुआ, जहां उन्हें 21-9, 23-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं बी. साईं प्रणीत को भी जापान के केंटा निशिमोतो के हाथों 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा और प्रणीत का सफर भी यहीं खत्म हो गया।

 

ओलंपिक विजेता चेन फ्रेंच ओपन से बाहर

बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर सीरीज टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के अंतिम-16 में डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन ने ओलम्पिक विजेता चेन लोंग को मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। चेन को आंद्रेस ने 15-21, 21-16, 21-16 से मात दी। चेन ने निर्णायक गेम में 6-3 से बढ़त ले ली थी, लेकिन डेनिश खिलाड़ी ने 6-6 की बराबरी कर ली। चीनी खिलाड़ी ने इसके बाद तीन मैच प्वाइंट बचाए लेकिन आंद्रेस ने गेम 21-16 से जीतते हुए चेन को बाहर का रास्ता दिखाया।

Created On :   28 Oct 2017 12:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story