- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- FSDL appointed Martin Bain as its CEO
दैनिक भास्कर हिंदी: एफएसडीएल ने मार्टिन बैन को अपना सीईओ नियुक्त किया

मुंबई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने मार्टिन बैन को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किए जाने की शनिवार को घोषणा की।
51 वर्षीय स्कॉटलैंड के मार्टिन को विभिन्न फुटबाल क्लबों के साथ काम करने का 25 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने अपने घरेलू क्लब रेंजर्स एफसी के साथ सीईओ के रूप में इस खेल के विकास में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा वह स्कॉटलैंड प्रीमियर लीग में बतौर निदेशक तीन साल काम कर चुके हैं।
मार्टिन 2014 से 2016 तक मकाबी तेल अवीव को सीईओ के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस क्लब ने यूइएफए चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई किया था।
एफएसडीएल की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, एफएसडीएल में और भारत में मार्टिन का स्वागत है। मार्टिन एक सफल प्रशासक के रूप में अपना काफी अनुभव साथ लेकर आएं हैं और मुझे विश्वास है कि इस खेल के प्रति उनकी समझ भारतीय फुटबाल के विकास में काफी मदद करेगा।
मार्टिन ने कहा, भारतीय फुटबाल ने पिछले वर्षों में तेजी से प्रगति की है। विश्व अब भारत को संभावित के रूप में देखने लगाा है। नीता अंबानी के मार्गदर्शन में भारत ने फुटबाल में जो कुछ भी हासिल किया है, मैं उससे काफी कुछ हूं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl